बॉलीवुड

मैडॉक फिल्म्स लेकर आ रहा है इस साल का सर्वशक्तिशाली विलेन, इस दिन होगा 'थामा' का दीदार

Thama First Look : यह फिल्म इस दिवाली 2025 में सिनेमाघरों में धूम मचाएगी। मेकर्स ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है तैयार हो जाइए, यह अध्याय एक प्रेम कहानी है, जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी, उससे कहीं ज़्यादा जंगली और घातक। आइए आपको दिखाते हैं इसकी झलक
Thama First Look

Image Source: Maddock Films

Thama First Look: आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना( Rashmika Mandanna) स्टार मूवी थामा( Thama) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैडॉक फिल्म्स( Maddock Films) के बैनर तले इस फिल्म की एक झलक के लिए लोग लंबे समय से तरस रहे हैं। आज के खास मौके पर मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म से जुड़ी अपडेट शेयर की है। दरअसल स्त्री 2 फिल्म को आज पूरा एक साल हो गया है। इस खुशी में मैडॉक फिल्म्स ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही सभी को इस साल के सबसे शक्तिशाली विलेन से मिलवाने जा रहे हैं। इस लेटेस्ट अपडेट में और भी जानकारी शेयर की हैं जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं।

प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम पर अपनी पिछली हॉरर-यूनिवर्स हिट फिल्मों की झलकियों वाला एक खास वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मेकर्स ने फैंस को एक ऐसे विलेन का वादा किया गया है जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। कैप्शन में लिखा है, स्वतंत्रता दिवस विशेष ! नंबर 1 हिंदी फिल्म स्त्री 2 आज 1 साल की हो गई है। इस जश्न के लिए, दिनेश विजान #THAMA के साथ मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का विस्तार कर रहे हैं। THAMA की दुनिया मंगलवार, 19 अगस्त को आपको उस सर्वशक्तिशाली विलेन की पहली झलक दिखाएगी जो डर को नई परिभाषा देगा। यह फिल्म इस दिवाली 2025 में सिनेमाघरों में धूम मचाएगी। तैयार हो जाइए, यह अध्याय एक प्रेम कहानी है, जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी, उससे कहीं ज़्यादा जंगली और घातक।

फिल्म दिवाली को रिलीज के लिए तैयार है। जिसमें आयुष्मान खुराना-नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मँदाना लीड रोल में हैं। इस घोषणा ने फैंसके उत्साह को डबल कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited