बॉलीवुड

अनुराग बसु ने 8 घंटे की शिफ्ट वाले मामले में दीपिका पादुकोण का किया समर्थन, बोले 'मैं भी चाहता हूं कि...'

Anurag Basu Supports Deepika Padukone: कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड की थी, जिसके बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था। इस मामले पर अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर अनुराग बसु ने अपना रिएक्शन देते हुए दीपिका पादुकोण का सपोर्ट किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Anurag Basu Supports Deepika Padukone: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को पहले फिल्म 'स्पिरिट' में कास्ट किया था। 'स्पिरिट' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से दीपिका पादुकोण ने फ्लेक्सिबल शिफ्ट की डिमांड की थी। इस डिमांड के चलते विवाद इतना बढ़ गया कि दीपिका पादुकोण ने यह फिल्म छोड़ दी। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 8 घंटे वाले शिफ्ट की डिमांड पर अब फेमस डायरेक्टर अनुराग बसु ने एक्ट्रेस का समर्थन किया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग बसु (Anurag Basu) ने इस मामले पर खुलकर बात की है।

Anurag Basu and Deepika Padukone (Pics Credit: IMDb & Instagram/deepikapadukone)

फर्स्टपोस्ट को दिए इंटरव्यू के दौरान अनुराग बसु ने बताया कि उन्हें भी ज्यादा घंटों की शिफ्ट पसंद नहीं है। अनुराग बसु ने कहा, 'मैं खुद भी लंबे समय तक काम करने की शिफ्ट को पसंद नहीं करता हूं। मेरे एक्टर्स ने कभी इस बारे में शिकायत नहीं की और ना ही कभी काम पर तनाव महसूस किया। इसलिए जो भी दीपिका पादुकोण ने कहा है मैं उससे सहमत हूं। यह एक फिल्म है और मैं कभी भी अपने एक्टर्स को शिकायत करने का मौका नहीं देता हूं।'

अनुराग बसु ने आगे कहा, 'मैं बस इतना चाहता हूं कि सेट पर मेरे एक्टर्स खुश रहें और अपने किरदार को अच्छे से निभाए। मैं मुझे शूट स्टार्ट करने से पहले कभी ज्यादा इनफार्मेशन नहीं देता हूं। उन्हें अपने किरदार को महसूस करने का मौका देता हूं और यही चीजें काफी सालों से फॉलो करता आया हूं।' बताते चलें हाल ही में अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' रिलीज हुई है। इस मूवी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

End Of Feed