बॉलीवुड

एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के जन्मदिन पर पहुंचे सलमान खान, चेहरे पर गुस्सा देखकर फैंस को सताई भाईजान की चिंता

Salman Khan at Sangeeta Bijlani Birthday Party: सलमान खान( Salman Khan) को कल रात बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया। इस वीडियो में बहुत उदास नजर आ रहे हैं। सलमान खान( Salman Khan) ने पार्टी के लिए बेहद सिम्पल लुक कैरी किया था। वह ब्लैक टी-शर्ट और जीन्स में थे।
Salman Khan at Sangeeta Bijlani Birthday Party

Salman Khan at Sangeeta Bijlani Birthday Party

Salman Khan at Sangeeta Bijlani Birthday Party: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान( Salman Khan) कल रात एक पार्टी में स्पॉट हुए। यह पार्टी किसी और की नहीं बल्कि उनकी ही प्यारी दोस्त संगीता बिजलानी की थी। अपनी दोस्त संगीता का जन्मदिन मनाने के लिए सलमान खान ने ये पार्टी अटेंड की। हालांकि पैपराजी के कैमरे में उन्हें देखकर लग रहा है कि वह बहुत गुस्से में हैं। लेटेस्ट स्पॉट हुई वीडियो में सलमान खान उदास नजर आ रहे हैं। वह पार्टी के लिए अंदर जाते हैं लेकिन एक भी स्माइल नहीं करते है। सलमान खान की ये वीडियो आते ही फैंस को उनकी चिंता सता रही है।

सलमान खान( Salman Khan) ने पार्टी के लिए बेहद सिम्पल लुक कैरी किया था। वह ब्लैक टी-शर्ट और जीन्स में थे। जैसे ही वह गाड़ी से उतरे पैपराजी के कैमरे ने उन्हें घेर लिया। सभी फोटोग्राफर उन्हें बोलते भी दिखाई दे रहे हैं लेकिन भाईजान थोड़े उदास नजर आ रहे हैं। हालांकि जैसे ही वह अंदर गए उन्हें एक लेडी फैन नजर आई वह अपने बच्चे के साथ खड़ी थी और सलमान खान से मिलते ही उसके चेहरे पर खुशी आ गई। उन दोनों को देखकर भाईजान का मूड भी हैप्पी हो गया। हालांकि कॉमेंट सेक्शन में लोग पूछते नजर आ रहे हैं कि आप इतने उदास क्यों हैं।

बात करें सलमान खान( Salman Khan) के वर्क फ्रंट की तो वह इन दिनों "बैटल ऑफ गलवान"( Battle of Galwan) पर काम कर रहे हैं। उनकी फिल्म का फर्स्ट मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है जो चर्चा बटौर रहा है। इस फिल्म के लिए भाईजान मुश्किल एक्सरसाइज भी करते नजर आ रहे हैं। फिल्म को लद्दाख जैसी जगहों पर शूट किया जाएगा। इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited