बॉलीवुड

'सैयारा' की वजह से कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फिल्म में होगी देरी, डायरेक्टर अनुराग बसु ने बताई सच्चाई

Anurag Basu on Kartik's Next Delay Due to Saiyaara: इस बात में कोई शक नहीं कि लोगों के दिलों पर इस समय अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' राज कर रही है। खबरें आ रही थी कि कार्तिक आर्यन संग बन रही अनुराग बसु की रोमांटिक मूवी 'सैयारा' की वजह से डिले हो सकती है। इन खबरों पर अब अनुराग बसु ने रिएक्शन दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Anurag Basu on Kartik's Next Delay Due to Saiyaara: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' कुछ दिनों पहले रिलीज हुई थी। इस मूवी में अनुपम खेर, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान सहित कई कलाकर अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए। इस मूवी को लोगों ने काफी पसंद भी किया। वहीं दूसरी ओर 18 जुलाई को अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' ने भी दस्तक दी। इस मूवी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि 'सैयारा' की वजह से कार्तिक आर्यन संग बन रही अनुराग बसु की रोमांटिक ड्रामा में देरी हो सकती है। इन खबरों पर अब अनुराग बसु ने बड़ा बयान जारी कर सच्चाई से पर्दा उठाया है।

Pics Credit: Google

इंडिया टुडे से बात करते हुए अनुराग बसु ने इन अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया। अनुराग बासु ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है कि कार्तिक आर्यन संग उनकी मूवी अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' की वजह से डिले हो रही है। अनुराग बसु ने यह भी बताया कि मोहित सूरी की इस स्क्रिप्ट से वो पहले से वाकिफ थे। वो किसी समानता से अचंभित नहीं हुए। अनुराग बसु ने आगे कहा, 'दोनों मूवीज में एक्टर्स अहम रोल निभा रहे थे इसलिए तुलना होना नार्मल था। दोनों की फिल्मों की कहानी एक-दूसरे से काफी अलग हैं।'

अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही इस मूवी में कार्तिक आर्यन के साथ लीड रोल में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगी। इस मूवी का टीजर काफी समय पहले रिलीज कर चुके हैं। इस मूवी में मेकर्स कार्तिक को एक अनदेखे अवतार में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह मूवी इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह 2026 की शुरुआत में सिनेमाघरों में आएगी।

End Of Feed