बॉलीवुड

अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' देख गदगद हुए Ranveer Singh, 'धुरंधर' स्टार ने बांधे तारीफों के पुल

Ranveer Singh Praise Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी राज कर रही है। इस मूवी को देखने के बाद अब रणवीर सिंह ने भी 'सैयारा' की तारीफों के पुल बाधने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने अहान और अनीत का फिल्मों में स्वागत किया है।
Ranveer Singh on Ahaan Panday and Aneet Padda's Saiyaara

Pics Credit: Google

Ranveer Singh Praise Saiyaara: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' को देखने के बाद हरकोई इसकी तारीफ कर रहा है। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। फिल्म की कहानी और इसके गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। लगभग 45 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई फिल्म 'सैयारा' ने तीन दिनों में 80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। आलिया भट्ट से लेकर महेश बाबू सहित कई सेलेब्स ने 'सैयारा' की तारीफ की है। ऐसे में अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस रणवीर सिंह का नाम भी जुड़ गया है। रणवीर सिंह ने भी 'सैयारा' देख अहान पांडे और अनीत पड्डा की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं।

रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'सैयारा' को पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'सैयारा दिल छू लेने वाली फिल्म है। मोहित सूरी को शुभकामनाएं। वाईआरएफ के मेरे प्यारे दोस्तों - अक्षय, सुमना और शानू को इस मूवी के लिए बहुत-बहुत बधाई। अहान और अनीत तुम दोनों बहुत स्पेशल थे। एक शानदार शुरुआत! ईश्वर तुम्हें आशीर्वाद दे और फिल्मों में तुम्हारा स्वागत है।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस मूवी का टीजर मेकर्स ने रणवीर सिंह के जन्मदिन पर शेयर किया था, जो लोगों को काफी पसंद भी आया। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस मूवी में रणवीर सिंह को सारा अर्जुन के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए देखा जाएगा। रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited