बॉलीवुड

Baaghi 4: न्यूड सीन्स से लेकर गालियों वाले डायलॉग पर पड़ा CBFC का डंडा, 23 कट्स के बाद क्लियर हुई मूवी

Baaghi 4 get CBFC Certificate: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 कल रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। ​सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ( CBFC) ने फिल्म को 'a' सर्टिफिकेट दे दिया है। हालांकि इससे पहले फिल्म में कुछ बदलाव किए गए हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है वो बदलाव

FollowGoogleNewsIcon

Baaghi 4 get CBFC Certificate: टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff) की फिल्म बागी 4( Baaghi 4) को रिलीज होने में कुछ ही घंटों का समय बचा है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म का टाइगर के फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) के साथ एक्ट्रेस हरनाज कौर संधू ( Harnaaz Kaur Sandhu) और सोनम बाजवा( Sonam Bajwa) लीड रोल में है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही यह चर्चा में बनी हुई है। इसके इंटेन्स एक्शन सीन्स अभी से फैंस को काफी उत्साहित कर रहे हैं। अब रिलीज से पहले सीबीएफसी बोर्ड ने फिल्म में कुछ कट लगाकर बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में 23 कट्स लगे हैं।

Image Source: Baaghi 4 Trailer

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने किए बागी 4 में बदलाव

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ( CBFC) ने फिल्म में 23 कट लगवाए हैं। फिल्म से आपत्तिजनक सीन्स को हटाया गया है। जिसमें शामिल हैं, फिल्म में हीरो कॉफीन के ऊपर खड़ा है, उसे हटवाया गया है। एक सीन में दीये से सिगरेट जलाई जा रही है, उसे भी हटाने को कहा है। फिल्म से ईसा मसीहा पर चाकू फेंकने का सीन भी हटाया गया है। इसी के साथ फिल्म में एक 13 सेकेंड का सीन था, जिसमें कटे हाथ से सिगरेट जलाई जा रही थी, उसे भी हटाया गया है।

End Of Feed