बॉलीवुड

Jolly LLB 3 में नहीं है कुछ भी आपत्तिजनक, इलाहबाद हाईकोर्ट ने फिल्म की रोक लगाने वाली याचिका की खारिज

Jolly LLB 3 Update: अक्षय कुमार और अरसद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 को हाई कोर्ट ने पास कर दिया है। फिल्म पर जो आपत्तिजनक आरोप लगे थे, उन सभी को खारीज कर दिया गया है। अब फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से रेडी है, आइए बताते हैं कोर्ट ने क्या कहा
Jolly LLB 3 Update

Image Source: Instagram

Jolly LLB 3 Update: अक्षय कुमार( Akshay Kumar) और अरशद वारसी( Arsad Warsi) जल्द ही अपनी फिल्म जॉली एलएलबी पार्ट 3( Jolly LLB 3) लेकर आ रहे हैं। फिल्म के पहले दोनों पार्ट सफल रहे थे। जिसके बाद इसके तीसरे पार्ट में कॉमेडी का ट्रिपल तड़का देखने को मिलने वाला है। फिल्म के टीजर से लेकर इसके गाने को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। हालांकि कुछ वकील वर्ग का कहना है कि फिल्म में वकील पेशे को गलत दिखाया गया है। कोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिका दायर हुई थी और इसे बंद करने की माँग की गई थी। अब इस याचिका पर इलाहबाद कोर्ट ने फैसला सुनाया है।

कोर्ट ने क्लियर की जॉली एलएलबी 3 की रिलीज खबरों के अनुसार, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जॉली एलएलबी 3 की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली एक याचिका खारिज कर दी, जिसमें दावा किया गया था कि फिल्म कानूनी पेशे को बदनाम करती है। अदालत ने कहा कि फिल्म के टीजर और गानों में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। इस फैसले के साथ, अक्षय और अरशद अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म रिलीज के लिए तैयार हो गई है।हाई कोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि फिल्म में ऐसा कुछ भी विवादित नहीं है, जिससे कानूनी पेशे से जुड़े व्यक्ति की भावना को ठेस पहुंचे।

भाई वकील है गाने पर था विवाद

बता दें कि जॉली एलएलबी 3 के गाने "भाई वकील है" पर मामला दर्ज हुआ था, जिसमें कहा गया था कि गाने में वकीलों को गलत तरीके से दिखाया गया है। जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया और कहा कि, हमें ऐसा कोई आपत्तिजनक मामला नहीं मिला, जिसमें इस न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़े। हमने 'भाई वकील है' गीत के बोल भी पढ़े हैं और हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जो कानूनी पेशे में हस्तक्षेप करता हो।

सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित, जॉली एलएलबी 3 इस लोकप्रिय कोर्टरूम कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी का तीसरा पार्ट है। इसमें सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर, अमृता राव और बोमन ईरानी के साथ सीमा बिस्वास और संजय मिश्रा भी हैं। यह फिल्म 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited