बॉलीवुड

'मुन्नी बदनाम' में मलाइका अरोड़ा के डांस से पहले खान परिवार में हुआ था जमकर क्लेश, अभिनव कश्यप का खुलासा, 'रूढ़िवादी सोच का परिवार...

Abhinav Kashyap Shocking Revealtion about Salman Khan Family: दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने खुलासा किया कि सलमान खान के परिवार की सोच थोड़ी अलग है। आइटम सॉन्ग 'मुन्नी बदनाम' के वक्त परिवार में काफी कलह हुई थी। आइए बताते हैं उन्होंने खान परिवार के बारे में और क्या-क्या बताया।

FollowGoogleNewsIcon

Abhinav Kashyap Shocking Revealtion about Salman Khan Family: बॉलीवुड डायरेक्टर अभिनव कश्यप ( Abhinav Kashyap) इस समय चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में जो सलमान खान( सलमान खान) पर बयान दिया है, उस पर विवाद खड़ा कर दिया है। ये बातें यहीं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां अभिनव कश्यप ने बताया कि सलमान खान एक "गुंडे" हैं। अब उन्होंने खान परिवार पर भी बड़े खुलासे किए हैं। फिल्म दबंग की शूटिंग के दौरान उन्होंने जो अनुभव किया, उसपर निर्देशक ने बड़ी बात बताई है। अभिनव का कहना है कि सलमान खान का परिवार एक कट्टर मुसलमान परिवार है।

Image Source: Dabangg Movie Clips

"मुन्नी बदनाम" गाने पर हुआ था विवाद

फिल्म निर्माता अभिनव कश्यप मे अपने हालिया इंटरव्यू में उस समय का जिक्र किया जब वह 'दबंग' के लिए आइटम सॉन्ग बना रहे थे। उन्होंने, मलाइका अरोड़ा( Malaika Arora) को यह गाना ऑफर किया था। लेकिन अरबाज़ खान ( Arbaaz Khan) नहीं चाहते थे कि उनकी एक्स पत्नी कोई आइटम सॉन्ग करें और लोग उन्हें आइटम गर्ल कहें। अरबाज खान को मनाने में मलाइका अरोड़ा ने खूब मेहनत भी की थी।

अभिनव कश्यप का खुलासा रूढ़िवादी हैं खान परिवार

End Of Feed