बॉलीवुड

EXCLUSIVE: 'द बंगाल फाइल्स' की अलोचना कर रहे लोगों की अनुभा अरोड़ा ने लगाई क्लास, कहा- 'डोंट जज ए बुक बाय इट्स कवर'

Anubha Arora on The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) में गौरी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अनुभा अरोड़ा (Anubha Arora) ने Zoom से खास बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने फिल्म और अपने किरदार को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।
Anubha Arora on The Bengal Files

Image Source: Anubha Arora Instagram

Anubha Arora on The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) रिलीज के बाद से ही चर्चा में है। फिल्म द बंगाल फाइल्स की चर्चा की सबसे बड़ी वजह इस मूवी का कहानी है। फिल्म द बंगाल फाइल्स में हिंदुओं पर हुए अत्याचार की कहानी दिखाई गई है। इस बीच फिल्म में अहम रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अनुभा अरोड़ा (Anubha Arora) ने जूम (Zoom) को दिए एक इंटरव्यू में 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने फिल्म की स्टोरी पर अपनी राय रखी। तो चलिए जानते हैं अनुभा अरोड़ा ने क्या रिएक्शन दिया है।

अनुभा अरोड़ा ने 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर कही ये बात

फिल्म द बंगाल फाइल्स एक बार फिर से खबरों में आ गई है। इसकी वजह कुछ नहीं बल्कि फिल्म में गौरी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अनुभा अरोड़ा का एक इंटरव्यू है। इस इंटरव्यू के दौरान अनुभा ने अपने रोल और फिल्म के बारे में बताया। अनुभा ने कहा कि 'मैं गौरी का रोल निभा रही हूं, जो एक युवा पत्रकार है। मुझे तरण बाजाज कास्टिंग के ऑडिशन राउंड से सिलेक्ट किया गया। मैंने इस रोल के लिए काफी तैयारी की। मैंने आसपास की पत्रकारों की बॉडी लैंग्वेज और आदतें ऑब्जर्व कीं ताकि रोल ज्यादा रियल लगे। दोस्त का कैमरा उधार लिया और उसके इस्तेमाल को समझा ताकि कैरेक्टर की स्किन में घुस सकूं।' जब उन्हें पूछा गया कि फिल्म को पश्चिम बंगाल में टॉपिक की वजह से नफरत मिल रही है। इसके बारे में क्या कहना चाहोगी?इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'मुझे लगता है नफरत तभी जायज है अगर आपने फिल्म देख ली हो। हम किताबॉब को कवर से जज नहीं कर सकते।'

बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई फिल्म

फिल्म द बंगाल फाइल्स अब तक बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म 4 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं कर पाई। फिल्म में अनुभा अरोड़ा के साथ मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), दर्शन कुमार (Darshan Kumar), सिमरत कौर (Simrat Kaur), अनुपम खेर (Anupam Kher), सास्वता चटर्जी (Saswata Chatterjee), नामाशी चक्रवर्ती (Namashi Chakraborty), पुनीत इस्सर (Puneet Issar) और सौरव दास (Sourav Das) भी अहम रोल में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited