बॉलीवुड

'धुरंधर' की शूटिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, इस वजह से बीमार पड़े 120 क्रू मेंबर्स

Dhurandhar Crew Falls Sick: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। फिल्म की शूटिंग में लगे 120 क्रू मेंबर्स बीमार पड़ गए। अब एक नया अपडेट सामने आया है। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या...

FollowGoogleNewsIcon

Dhurandhar Crew Falls Sick: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभी हाल ही में रणवीर सिंह की इस फिल्म से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का धांसू टीजर रिलीज हुआ था, जिसें लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इन सब के बाद फिल्म धुरंधर से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। फिल्म धुरंधर की शूटिंग के दौरान लद्दाख के लेह में बड़ा हादसा हो गया। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

Image Source: IMDb

'धुरंधर' की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा

फिल्म धुरंधर एक बार फिर से खबरों में आ गई है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के सेट पर क्रू मेंबर्स खाने से बीमार पड़ गए। फिल्म के सेट पर करीब 120 क्रू मेंबर्स खाने से बीमार पड़ गए। खबर थी कि ये लोग स्थानीय चिकन में कंटैमिनेशन की वजह से फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए। सभी को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। इंसाइडर्स ने साफ किया कि इस हादसे का प्रोडक्शन हाउस की ओर से किसी तरह की कॉस्ट-कटिंग से कोई लेना-देना नहीं था। एक सूत्र ने कहा, 'धुरंधर इस वक्त की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। 300 से ज्यादा लोगों की यूनिट लेह जैसे मुश्किल इलाके में शूटिंग कर रही है। खाने की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं हुआ। ये लेह में चिकन की बड़ी कंटैमिनेशन समस्या थी। बीमार 120 में से ज्यादातर मरीज अब ठीक हो चुके हैं।

कब रिलीज होगी 'धुरंधर'

आदित्य धर (Aditya Dhar) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt), आर. माधवन (R. Madhavan), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और सारा अर्जुन (Sara Arjun) जैसे सितारे हैं। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी और इसका मुकाबला प्रभास (Prabhas) की द राजा साब (The Raja Saab) से है। इस फिल्म के अलावा रणवीर सिंह एक और वजह से चर्चा में हैं। रणवीर सिंह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनी फिल्म चिरंजीवी हनुमान (Chiranjeevi Hanuman - The Eternal) का सपोर्ट किया है।

End Of Feed