बॉलीवुड

Love and War: मुसीबत में फंसे संजय लीला भंसाली, राजस्थान में लाइन प्रोड्यूसर ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

FIR against Sanjay leela Bhansali: अब खबर सामने आई है कि शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली की टीम ने लाइन प्रोड्यूसर के साथ धोखाधड़ी की। प्रतीक राज माथुर नाम के युवक ने टीम पर आरोप लगाया है, साथ ही उनके खिलाफ बिछवाल थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला।
FIR against Sanjay leela Bhansali

Image Source: Zoom

FIR against Sanjay leela Bhansali: फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली( Sanjay Leela Bhansali) इन दिनों अपनी फिल्म लव एंड वॉर( Love and war) पर काम कर रहे हैं। रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) , आलिया भट्ट( Alia Bhatt) और विक्की कौशल( Vicky Kaushal) स्टार इस मूवी की शूटिंग राजस्थान में हो रही है। पिछले महीने राजस्थान के बीकानेर के इलाके में शूटिंग हुई थी। अब खबर सामने आई है कि शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली की टीम ने लाइन प्रोड्यूसर के साथ धोखाधड़ी की। प्रतीक राज माथुर नाम के युवक ने टीम पर आरोप लगाया है, साथ ही उनके खिलाफ बिछवाल थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला।

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ( पीटीआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार , शिकायतकर्ता प्रतीक राज माथुर ने दावा किया है कि फिल्म निर्माता ने उन्हें लाइन प्रोड्यूसर के तौर पर काम करने की डील की थी, लेकिन अनुबंध रद्द कर दिया गया। बीकानेर सदर के सर्किल ऑफिसर विशाल जांगिड़ ने बताया कि माथुर ने निर्देशक और उनकी टीम के दो सदस्यों पर आरोप लगाया है कि उन्हें लाइन प्रोड्यूसर की ज़िम्मेदारी सौंपने के बाद बिना भुगतान किए प्रोजेक्ट से हटा दिया गया।

लव एंड वॉर की टीम पर लगे ये आरोप

सोमवार, 1 सितंबर को, अदालत के आदेश के बाद, संजय लीला भंसाली, अरविंद गिल और उत्कर्ष बाली के खिलाफ बिछवाल पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और आपराधिक धमकी के आरोपों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। राधा फिल्म्स एंड हॉस्पिटैलिटी के सीईओ माथुर ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने लव एंड वॉर शूटिंग के लिए ज़रूरी व्यवस्थाएँ कीं और सरकारी विभागों के साथ बातचीत भी की थी, लेकिन टीम ने उनके साथ धोखा किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि डायरेक्टर की टीम ने उन्हें होटल के कमरे से धक्के मारकर निकाल दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited