बॉलीवुड

तलाक की खबरों के बीच गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा संग मनाई गणेश चतुर्थी, ट्रोल्स की उड़ गई रातों की नींद

Govinda and Sunita Ahuja celebrate Ganesh Chaturthi: बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा पर सभी लोगों की नजरें टिकी हुई है। हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि सुनीता आहूजा ने अपने पति गोविंदा से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी डाली थी। इस बीच गोविंदा और सुनीता साथ में दिखे हैं। इस दौरान की फोटोज इंटरनेट पर छा गई हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Govinda and Sunita Ahuja celebrate Ganesh Chaturthi: बॉलीवुड स्टार गोविंदा और सुनीता आहूजा इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। इन दोनों को लेकर ये खबर सामने आई थी कि इनके बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी भी डाल दी थी। हालांकि बाद में गोविंदा के वकिल और मैनेजर ने इन बातों को फर्जी बताया था। इस बीच गोविंदा और सुनीता आहूजा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर लोग गदगद हो गए हैं।

Pic Credit- Zoom

गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा संग मनाई गणेश चतुर्थी

तलाक की खबरों के बीच बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा संग मनाई गणेश चतुर्थी मनाई है। इस दौरान की फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटोज में गोविंदा और सुनीता मरून आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखाई दे रहे हैं। गोविंदा और सुनीता पैप्स के सामने एक से एक पोज दे रहे हैं। उन्होंने गणपति बप्पा के साथ भी तस्वीरें खिंचवाई हैं। दोनों का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। ये कहना गलत नहीं होगा कि गोविंदा और सुनीता को देख फैंस का दिन बन गया है।

इस साल हुई थी गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी

जानकारी के लिए बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने साल 1987 में शादी की थी। इतने सालों से दोनों साथ हैं और हर मुश्किल का सामना कर रहे हैं। कुछ महीने पहले ये रिपोर्ट सामने आई थी कि गोविंदा और सुनीता तलाक लेने वाले हैं। अब एक बार फिर ये अफवाह उड़ रही है। हालांकि गोविंदा के मैनेजर ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा, 'वही पुरानी खबर है जो छह महीने पहले आई थी। सुनीता ने छह-सात महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन अब सब कुछ सुलझ रहा है।' वहीं गोविंदा के वकिल ने भी इन बातों को फर्जी बताया था।

End Of Feed