'लव एंड वॉर' की वजह से विक्की कौशल की 'महावतार' को नुकसान!! 2027 में होगी रिलीज

Image Source: Mahavaat Movie
Mahavatar pushed to 2027: विक्की कौशल ने कुछ महीनों पहले महावतार नाम की मूवी का अनाउंसमेंट किया था, जिसमें वो भगवान परशुराम का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे। इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों को काफी पसंद आया था। बड़े-बड़े बालों और लम्बी दाढ़ी में विक्की कौशल को देखकर फैंस उत्साहित हो उठे थे। महावतार का अनाउंसमेंट जब हुआ था तब बताया गया था कि ये मूवी साल 2026 में रिलीज होगी लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। ताजा खबरों की मानें तो विक्की कौशल स्टारर फिल्म महावतार अब साल 2027 में रिलीज होगी।
लव एंड वॉर की वजह से आगे बढ़ी महावतार की रिलीज डेट
असल में विक्की कौशल इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अभी तक पूरी नहीं हुआ है, जिस कारण महावतार का शेड्यूल आगे बढ़ाया जाएगा। फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग अभी जारी है और इस साल के अंत तक चलेगी। पहले महावतार की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स इसे अप्रैल 2026 से शुरू करेंगे।
फिल्म लव एंड वॉर की बात करें तो इसमें विक्की कौशल एक बार फिर से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ काम करते दिखाई देंगे। विक्की ने इन दोनों के साथ अलग-अलग मूवीज में काम किया है लेकिन पहली बार वो मियां-बीवी के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। दर्शक लव एंड वॉर के लिए काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इसमें इस जनरेशन के तीन कमाल के कलाकार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल दिखाई देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज

नेपाल के Gen-Z आंदोलन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने किया युवाओं का सपोर्ट, फैली हिंसा पर रखे अपने विचार

Bigg Boss 19: टास्क में बसीर अली ने खोया अपना आपा, अभिषेक के बाद आवेज दरबार संग हुई झड़प
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited