बॉलीवुड

Silaa: हर्षवर्धन राणे की मूवी का धांसू पोस्टर हुआ रिलीज, योद्धा के अवतार में खून से लथपथ आए नजर

Silaa Motion Poster: सनम तेरी कसम फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे की अपकमिंग मूवी सिला का नया पोस्टर रिलीज हुआ है। इस न्यू पोस्टर में एक्टर दमदार नजर आ रहे हैं। फिल्म का पोस्टर देखने के बाद फैंस इसकी रिलीज का वेट नहीं कर पा रहे, आइए इस पोस्टर पर एक नजर डालते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Silaa Motion Poster: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे( Harshvardhan Rane) की अपकमिंग मूवी "सिला"( Silaa) का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म में हर्षवर्धन एकदम खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ये मोशन पोस्टर काफी दमदार दिखाई दे रहा है। सिला में एक्टर विराट के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म का पोस्टर काफी मजेदार लग रहा है जिसे देखकर फैंस फिल्म की कहानी जानने के लिए बेताब हैं। आइए इस पोस्टर पर एक नजर डालते हैं

Image Source: Taran Adarsh x Handle

हर्षवर्धन राणे( Harshvardhan Rane) की मूवी सिला( Silaa) का नया सोलो पोस्टर रिलीज हुआ है। विराट के रूप में हर्षवर्धन राणे 'सिला' का नया पोस्टर जारी... मोशन पोस्टर लॉन्च के बाद, टीम सिला ने अब पहला सोलो पोस्टर जारी किया है, जिसमें मुख्य अभिनेता हर्षवर्धन राणे विराट की भूमिका में हैं। इस फिल्म को ओमंग ने डायरेक्टर किया है यह एक रोमांटिक-एक्शन ड्रामा मूवी है, जिसका अंदाजा फिल्म के पोस्टर से ही लगाया जा सकता है। पोस्टर में हर्षवर्धन एक योद्धा के रूप में दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में हथियार है और वह खून से सने हुए हैं। हर्षवर्धन के साथ फिल्म में सादिया खतीब लीड रोल करती नजर आएगी।

ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, ब्लू लोटस पिक्चर्स और स्टार्क एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और इनोवेशन्स इंडिया के सहयोग से इस फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म को ओमंग कुमार, उमेश केआर बंसल, प्रगति देशमुख ने इसे बनाया है। पोस्टर अपलोड होने के बाद फैंस फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेन्ट दिखा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि हमें आपकी फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि फिल्म से करणवीर मेहरा के पोस्टर का इंतजार है।

End Of Feed