बॉलीवुड

Exclusive: प्रणय पचौरी ने शादीशुदा लाइफ को कामयाब बनाने का फंडा, कहा- 'एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड बनो'

Pranay Pachauri on Married Life: फिल्म मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले बॉलीवुड स्टार प्रणय पचौरी (Pranay Pachauri) ने अभी हाल ही में Zoom को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान प्रणय पचौरी शादीशुदा लाइफ को लेकर बोलते हुए नजर आए।
Pranay Pachauri on Married Life

Pranay Pachauri on Married Life

Pranay Pachauri on Married Life: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) की लीड रोल वाली फिल्म मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद एक के बाद एक खबरें सामने आ रही हैं। सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म की स्टार कास्ट और स्टोरी को लेकर हो रही है। इसी बीच फिल्म में अहम रोल निभाने वाले स्टार प्रणय पचौरी (Pranay Pachauri) का एक खास इंटरव्यू सामने आया है जो उन्होंने ने Zoom को दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान प्रणय पचौरी शादीशुदा जिंदगी को लेकर बात करते नजर आए। प्रणय पचौरी का ये इंटरव्यू काफी चर्चा में है।

प्रणय पचौरी ने शादीशुदा जिंदगी पर कही ये बात

एक्टर प्रणय पचौरी अपने इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं जो उन्होंने Zoom को दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान प्रणय पचौरी कई मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए नजर आए। शादी ने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी पर क्या असर डाला इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'शादी करने से आप इंसान के तौर पर बेहतर बनते हैं, और इससे आपका एक्टिंग भी निखरता है क्योंकि आपमें गहराई आती है। मेरी पत्नी एक स्क्रीनराइटर हैं, और मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं।' इसके आगे शादी को कामयाब बनाने के फंडे पर पूछा गया तब उन्होंने कहा कि 'एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड बनो। क्योंकि 24x7 किसी के साथ रहना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हर किसी को अपनी स्पेस और इंडिविजुएलिटी चाहिए। लेकिन जब आप ये सोचना बंद कर देते हैं कि ‘हम शादीशुदा हैं’ और ये सोचते हैं कि ‘हम दो बेस्ट फ्रेंड्स साथ रह रहे हैं,’ तो आपको प्यार, दोस्ती, केमिस्ट्री सब मिलता है।'

प्रणय पचौरी ने इस हसीना से की है शादी

प्रणय पचौरी ने सहज मैनी से 9 दिसंबर 2023 को शादी की थी। प्रणय पचौरी अक्सर अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। प्रणय पचौरी के शादीशुदा लाइफ को दिए गए बयान पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited