बॉलीवुड

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की नन्ही परी की फोटो हुई वायरल, गोद में लेकर दुलार करते नजर आए कपल

Sidharth-Kiara Baby Pic Viral: स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की नन्ही परी की एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई फोटो सामने आ ही जाती है। अब एक बार फिर से सिड-कियारा की बेबी की पीक सामने आई है, जो जमकर वायरल हो रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Sidharth-Kiara Baby Pic Viral: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी( Kiara Advani) हाल ही में नन्ही परी की माँ बनी है। स्टार कपल के घर बेटी ने जन्म लिया है। जिसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा का पूरा परिवार कियारा आडवाणी की देखभाल में लगा हुआ है। बेटी के जन्म के बाद कियारा आडवाणी कैमरे के सामने नजर नहीं आई है, न ही फैंस ने उनकी बेबी को देखा है। अब जब से कियारा-सिद्धार्थ मॉम-डैड बने हैं ,तब से फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि उनकी बेटी कैसी दिखती है। अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बेबी को गोद में लिए हुए हैं।

Image Source: Instagram

इंस्टाग्राम पर एक फैन ने पेज ने सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी( Kiara Advani) की खूबसूरत फोटो शेयर की है। इस फोटो में कपल अपनी बेटी को गोद में लिए हुए है। दोनों बेबी को खिला रहे हैं और प्यार कर रहे हैं। तीन तस्वीरें हैं जो देखने में बिल्कुल असली लग रही हैं। हालांकि ये तीनों ही फोटो एआई से बनाई गई हैं। इसमें कुछ भी सच नहीं है। लेकिन, फैंस इसे सच मान बैठे हैं और फोटो को वायरल कर रहे हैं।

बताते चले कि कपल को 15 जुलाई, 2025 को बेबी गर्ल हुई थी। हालांकि अभीतक स्टार्स ने बेटी का नाम भी फैंस के साथ शेयर नहीं किया है। लोगों को बेसब्री से इसका इंतजार है।

End Of Feed