बॉलीवुड

कंगना-प्रियंका के वकील रिज़वान सिद्दीकी को दो साल के लिए वकालत करने से बैन, रोज़लिन खान की लंबी लड़ाई रंग लाई

Rozlyn Khan wins case Against Rizwan Siddiqui: यह मामला अभिनेत्री और कैंसर सर्वाइवर रोज़लिन खान (रेहाना खान) की लगभग 11 साल लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सामने आया। उन पर आरोप था कि उन्होंने एक प्राइवेट जासूस के जरिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDRs) निकलवाए थे, जिनमें अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का नाम भी शामिल था।
Rozlyn Khan wins case Against Rizwan Siddiqui

Rozlyn Khan wins case Against Rizwan Siddiqui

Rozlyn Khan wins case Against Rizwan Siddiqui: कंगना रनौत ( Kangana Ranaut) और प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) जैसे सितारों के वकील रह चुके रिज़वान सिद्दीकी पर बड़ी कार्रवाई हुई है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने पेशेवर दुराचार के मामले में उनका वकालत करने का लाइसेंस दो साल के लिए निलंबित कर दिया है। यह मामला अभिनेत्री और कैंसर सर्वाइवर रोज़लिन खान (रेहाना खान) की लगभग 11 साल लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सामने आया।

मामला क्या था?

2018 में ठाणे क्राइम ब्रांच ने रिज़वान सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने एक प्राइवेट जासूस के जरिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDRs) निकलवाए थे, जिनमें अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का नाम भी शामिल था। हालांकि उन्हें बाद में अदालत से राहत मिल गई थी, लेकिन जांच एजेंसियों ने उनके खिलाफ सबूत होने की बात कही थी। यह मामला पहले महाराष्ट्र बार काउंसिल में चल रहा था, लेकिन बाद में इसे अंतिम फैसले के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया को सौंपा गया।

रोज़लिन खान ने क्या कहा?

फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए रोज़लिन खान ने कहा,“यह जीत मेरे लिए राहत लेकर आई है। सालों तक मुझे बदनाम करने और दबाव डालने की कोशिश की गई। मुझे ‘विवादास्पद’ कहा गया, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। यह फैसला सिर्फ मेरी जीत नहीं है, बल्कि उन सभी महिलाओं की आवाज़ है जिन्हें ताकत और लॉबी ने चुप कराने की कोशिश की।”

उन्होंने आगे कहा,“मेरे 11 साल के दर्द के मुकाबले सिर्फ दो साल का निलंबन काफी नहीं है। मैं इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाऊंगी। बिना लॉ डिग्री के मैंने एक वकील की डिग्री छीन ली है। यह तो बस शुरुआत है।”

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author

    मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited