बॉलीवुड

Love and War: विक्की कौशल ने बांधे रणबीर-आलिया की तारीफों के पुल, बोले 'दोनों ही बहुत अच्छे इंसान...'

Vicky Kaushal Praise Ranbir-Alia: विक्की कौशल इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान विक्की कौशल ने 'लव एंड वॉर' (Love and War) के को-स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की तारीफ करते हुए बताया कि वो कैसे इंसान हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Vicky Kaushal Praise Ranbir-Alia: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी नई फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस मूवी का निर्देशन संजय लीला भंसाली द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल ने अपने 'लव एंड वॉर' (Love and War) के को-स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट की जमकर तारीफ की है।

Vicky Kaushal Praise Ranbir-Alia

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया संग बात करते हुए विक्की कौशल ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में काम करने पर खुलकर अपने विचार साझा किए। इस दौरान विक्की कौशल ने केवल फिल्म पर ही चर्चा नहीं की बल्कि अपने को-स्टार रणबीर-आलिया को लेकर भी रिएक्शन दिया। विक्की कौशल ने रणबीर-आलिया के बारे में कहा, 'दोनों ही बहुत शानदार हैं लेकिन रणबीर-आलिया के अंदर जो बात मुझे सबसे अच्छी लगी वो यह है कि दोनों अच्छे इंसान हैं। मैं दोनों के साथ अलग-अलग फिल्म 'संजू' और 'राजी' में काम किया है। यह दूसरी बार है जब मैं इनके साथ काम करने जा रहा हूं।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल को आखिरी बार फिल्म 'छावा' में देखा गया है। इस मूवी में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई थी, जिन्हें 'छावा' के नाम से भी जाना-जाता था। फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना अहम रोल में नजर आई थीं। 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। ऐसे में अब फैन्स विक्की कौशल को 'लव एंड वॉर' में देखने के लिए बेताब हैं

End Of Feed