बॉलीवुड

'Maa' Twitter Review: बेटी को बचाने के लिए राक्षसों से भी लड़ी काजोल, फिल्म देख यूजर ने कहा-'इमोशनल और पावरफुल...'

'Maa' Twitter Review: अजय देवगन की ओर से निर्मित काजोल स्टारर फिल्म मां 27 जून, 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को सिनेमाघरों पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। आइए जानते है कि इस फिल्म का पहला शो देखने के बाद फैंस क्या बोल रहे हैं।
'Maa' Twitter Review

'Maa' Twitter Review

'Maa' Twitter Review: काजोल की फिल्म ‘मां’ आज यानी 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फिल्म मां एक मिथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसमें काजोल एक मां का रोल कर रही है। इस फिल्म में काजोल अपनी बेटी को बुरी आत्माओं से बचाने के लिए किसी भी हद तक चली जाती हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म को देखने के बाद लोगों का कैसा रिएक्शन है।

मां एक हॉरर थ्रिलर है, जो पौराणिक कथाओं, हॉरर और रहस्य को दिखाती है। इस फिल्म की कहानी उतार-चढ़ाव से भरी हुई है। इस फिल्म की कहानी पश्चिम बंगाल के चंद्रपुर के छोटे से शहर की है। इस फिल्म में एक ऐसे राक्षस की कहानी दिखाई गई है जो शहर की हर उस लड़की का अपहरण कर लेता है, जिसने अपना पहला मासिक धर्म अनुभव किया है और अपने बीज से उन्हें गर्भवती करने के इरादे से राक्षसी संतानों की एक सेना तैयार करता है।

लोगों ने फिल्म को बताया जबरदस्त

तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर लिखा-ग्रिपिंग। वही दसरे यूजर ने फिल्म को पावरफुल बताया और कहा-"काजोल ने एक मां अंबिका का रोल किया है। जो अपनी बेटी को दैत्य से बचाने की कोशिश कर रही है। इंद्रनील सेनगुप्ता ने उनके पति शुवंकर की भूमिका निभाई है, जबकि खेरलीन शर्मा ने उनकी बेटी स्वेता की भूमिका निभाई है।" तीसरे ने लिखा-"मां सुपरहिट लोडिंग है। ट्रेंडिंग में आ गई है। माउथ ऑफ वर्ड अच्छा होने वाला है। चौथे ने लिखा-"एक मां अंधेरे की शक्तियों से लड़ाई की। डरावनी, भावनात्मक और जबरदस्त। काजोल बेहतरीन, सच्ची और निडर लग रही हैं। पांचवें ने लिखा-"मां वाकई जबरदस्त फिल्म है। यह एक भूत-प्रेत से जुड़ी कहानी है, जिसमें भावनाओं की गहराई भी है। यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए, खासकर काजोल की शानदार एक्टिंग, शानदार VFX और बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए। शानदार फिल्म।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited