बॉलीवुड

'अंजू होती तो काका जिंदा...' राजेश खन्ना-अंजू महेन्द्रू के अधूरे इश्क पर मुमताज का बयान जलाएगा डिंपल कपाड़िया का जिया

Anju on Rajesh-Anju Love life: भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने भले ही डिंपल कपाड़िया के साथ शादी करके घर बसाया हो लेकिन ये बात किसी से छुपी नहीं है कि वो सच्ची मोहब्बत अंजू महेन्द्रू से करते थे। शादी से पहले राजेश-अंजू के इश्क के चर्चे इंडस्ट्री में फैले हुए थे लेकिन काका के अचानक लिए फैसले ने सबको हैरान कर दिया। राजेश-अंजू की प्रेमकहानी पर एक्ट्रेस मुमताज ने सालों बाद चौंकाने वाला खुलासा किया है....

FollowGoogleNewsIcon

Anju on Rajesh-Anju Love life: बॉलीवुड अदाकारा मुमताज ने ताजा इंटरव्यू में राजेश खन्ना और अंजू महेन्द्रू की लवलाइफ को लेकर बड़ा दावा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर काका अदाकारा अंजू के साथ रहते तो शायद आज भी जिंदा होते। राजेश खन्ना ने साल 1973 में शादी की थी और दोनों की दो बेटियां हुईं। ऐसा बताया जाता है कि काका और अंजू ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और हर कोई मानता था कि ये शादी करेंगे लेकिन राजेश खन्ना ने अचानक से डिंपल कपाड़िया के साथ शादी करने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया। अदाकारा मुमताज एक दौर में अंजू और राजेश दोनों की काफी अच्छी दोस्त थीं, जिन्होंने इनकी अधूरी प्रेमकहानी पर चौंकाने वाला खुलासा किया है और कहा है कि अगर राजेश खन्ना अंजू के साथ रहते तो शायद आज भी जिंदा होते।

Mumtaz on Rajesh Khanna Anju Mahendru Love life

बॉलीवुड अदाकारा मुमताज ने कहा, 'अंजू बहुत ही अच्छी होस्ट थीं। जब मेरी शादी हुई तो मेरे पति और मैं उनके घर गए थे और उन्होंने हमारी काफी खातिरदारी की थी। मैं और मेरे पति, अंजू और काका ने साथ में काफी पार्टियां की थीं। अंजू और काका एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। जब मुझे पता चला कि काका की शादी डिंपल से हो रही है तो मैं खुद चौंक गई। मैं आज भी ये कहूंगी कि अगर काका अंजू के साथ रहते तो अब तक जिंदा होते। जब वो बीमार थे तब अंजू उनके बंगले पर उनका ख्याल रखती थीं। अंजू ने हमेशा राजेश की दवा-दारू का ख्याल रखा। वो बहुत ही कमाल की महिला हैं लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। जिससे वो बच न सकी।'

पति राजेश खन्ना की हरकतें देखने के बाद डिंपल कपाड़िया ने अलग रहना शुरू कर दिया। वो राजेश खन्ना से नाराज थीं और उनकी द्वारा की गई चीटिंग को स्वीकार करने के मूड में नहीं थीं। डिंपल ने दोबारा फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया और अपनी सेकेंड पारी की शुरुआत भी शानदार अंदाज में की थी।

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी पर मुमताज ने बात करते हुए कहा, 'मैंने इस बारे में अंजू से बात की थी तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वो डिंपल से क्यों शादी कर रहे हैं। मैं एक पार्टी में थी और मुझे पता चला कि राजेश की शादी हो चुकी है। अंजू खुद्दार महिला थीं, जिस कारण उन्होंने कभी भी राजेश के खिलाफ कुछ नहीं कहा। वो राजेश के लिए खुश थीं कि वो जिंदगी में आगे बढ़े। उन्हें इस बात ने परेशान नहीं किया कि उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें अचानक से छोड़कर किसी और से शादी कर ली है। हां उन्हें बुरा बहुत लगा था लेकिन उन्होंने अपना दर्द जमाने को नहीं दिखाया था।'

End Of Feed