बॉलीवुड

Waves 25 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इवेंट में किया कालिदास और भरत मुनि को याद, कहा 'भारत की हर गली में कहानी...'

Narendra Modi Recalls Work Of Bharat Muni-Kalidas: हाल ही में साल 2025 के वेव्स का आयोजन हुआ जिसमें भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की। इस दौरान पीएम ने कालिदास और भरत मुनि के काम को याद किया। इसी के साथ नरेंद्र मोदी जी ने अन्य लोगों को भी याद किया जिन्होंने भारत देश के लिए काम किया।
waves 2025 Narendra Modi Recalls Work Of Bharat Muni-Kalidas

waves 2025 Narendra Modi Recalls Work Of Bharat Muni-Kalidas

Narendra Modi Recalls Work Of Bharat Muni-Kalidas: आज 1 मई को वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समित का आयोजन हुआ। इस एडीशन में बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। समिट का आयोजन मुंबई के जियो जियो कंवेंशन सेंटर में हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भरत मुनि और कालिदास को याद कर भाषण दिया। पीएम ने अपने भाषण में भारतीय संकृति पर भी रोशनी डालते हुए सभी को रूबर कराया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए श्री नरेंद्र मोदी ने क्या-क्या कहा।

सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कहते हैं 'जब भरत मुनि ने लगभग 2000 साल पहले नाट्य शास्त्र लिखा था, तो उन्होंने समाज को ‘विचार, भावनाएं और फीलिंगस’ देने वाली रचनाएं लिखीं।' पीएम कालिदास के अभिज्ञान शाकुंतलम के बारे में बोलते हुए कहा कि इसने भारतीय शास्त्रीय नाटक को एक नई दिशा दी। भारत की हर गली में कहानी है, उसके पर्वत में गीत है, हर नदी कुछ न कुछ गुनगुनाती है। भारत के हर गाँव अपनी लोक कथाएं हैं जो पीढ़ी से लेकर अगली पीढ़ी तक पहुँच रही है। यहाँ हर सुर में कहानी और हर ताल में आत्मा है।' नरेंद्र मोदी जी का ये भाषण सुन सभी काफी खुश हुए और जोरों से तालियाँ बजाने लगे।

इसी के साथ वेव्स 2025 (WAVES 2025) प्रधानमंत्री ने ओटीटी को लेकर भी कहा कि भारत ने ओटीटी इंडस्ट्री में 10 गुना वृद्धि देखी है। स्क्रीन पर बेशक स्पेस कम हो लेकिन स्कोप बहुत है।' इस समिट में आमिर खान, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और पूरा बॉलीवुड जगत शामिल हुआ। बता दें ये समिट 1 से लेकर 4 मई तक चलने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited