बॉलीवुड

Munjya 2: शरवरी वाघ का कटा पत्ता...? 'लापता लेडीज' की इस हसीना के हाथ लगा जैकपॉट

Pratibha Ranta to join Munjya 2: दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स की सफल फिल्म मुंज्या (Munjya Movie) के सीक्वल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अगर खबरों की मानें तो मेकर्स ने मुंज्या 2 (Munjya 2 Movie) में लापता लेडीज फेम प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta Actress) की एंट्री हो गई है। जहां मुंज्या में शरवरी वाघ अहम रोल में दिखी थीं, वहीं मुंज्या 2 में वो प्रतिभा रांटा के साथ मिलकर दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी।

FollowGoogleNewsIcon

Pratibha Ranta to join Munjya 2: अभय वर्मा (Abhay Verma) और शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) ने फिल्म मुंज्या से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था। फिल्म मुंज्या के सुपरहिट होने के बाद ही ये साफ हो गया था कि मेकर्स इसका दूसरा पार्ट रिलीज करेंगे। खबरों की मानें तो मैडॉक ने मुंज्या 2 (Munjya 2 Movie) पर काम करना शुरू कर दिया है और इन दिनों इसकी कास्टिंग पर काम चल रहा है। मुंज्या में जहां शरवरी ने दर्शकों को दीवाना बनाया था, वहीं मुंज्या 2 में उनके साथ लापता लेडीज फेम प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta Actress) भी नजर आएंगी। जब से मुंज्या 2 के साथ प्रतिभा का नाम जुड़ा है, तब से लोग ऐसा मान रहे हैं कि वो मुंज्या 2 में शरवरी वाघ की जगह लेंगी लेकिन ऐसा नहीं है।

Image Source: Mumjya Movie

अगर बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की ताजा खबर की मानें तो मुंज्या 2 में प्रतिभा रांटा का अहम रोल होगा। वो मुंज्या 2 में शरवरी को रिप्लेस नहीं करेंगी बल्कि मेकर्स मुंज्या 2 में एक नए किरदार को दर्शकों के सामने पेश करेंगे, जिसकी अपनी स्टोरी लाइन होगी। प्रतिभा का किरदार मुंज्या 2 की कहानी में कई सारे नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर आएगा, जिससे दर्शकों का मजा दोगुना हो जाएगा।

कब से शुरू होगी मुंज्या 2

अगर मुंज्या 2 की शूटिंग की बात करें तो अभय वर्मा, शरवरी वाघ और प्रतिभा रांटा इसे साल 2025 के अंत तक शुरू करेंगे। मेकर्स जल्द ही मुंज्या 2 की स्टारकास्ट का ऐलान कर सकते हैं और शूटिंग डिटेल्स भी देंगे। फिल्म मुज्या से न केवल अभय वर्मा ने शानदार डेब्यू किया था बल्कि उनकी फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार करके ट्रेड पंडितों को भी चौंका दिया था। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि मुंज्या 2 के साथ वो क्या कमाल करते हैं और शरवरी-प्रतिभा इसमें कितना योगदान देती हैं। वैसे आप फिल्म मुंज्या 2 के लिए कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

End Of Feed