बॉलीवुड

फरहान अख्तर ने 'जी ले जरा' पर लगाई मुहर, ठंडे बस्ते में नहीं गई फिल्म

Farhan Akhtar confirms Jee le Zara: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ की फिल्म जी ले जरा को लेकर ये खबर सामने आई थी कि ये मूवी ठंडे बस्ते में चली गई है। हालांकि अब मूवी के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बताई है।
zee le zara

Pic Credit- Farhan Akhtar/ Priyanka Chopra (instagram)

Farhan Akhtar confirms Jee le Zara: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने साल 2021 में अपनी फिल्म 'जी ले जरा' का एलान किया था। लोगों को ये उम्मीद थी कि ये फिल्म उन्हें जल्द ही देखने को मिल जाएगी। हालांकि आज साल 2025 में भी इस मूवी पर चर्चा ही हो रही है। लोगों का ये तो मानना है कि फिल्म जी ले जरा ठंडे बस्ते में चली गई है। हालांकि इस बीच फैंस के लिए एक उम्मीद की किरण जागी है। हाल ही में फरहान अख्तर ने इस मूवी पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि कब वो इस मूवी पर काम शुरू करेंगे। आइए नजर डालते हैं इस रिपोर्ट में...

फरहान अख्तर ने फिल्म 'जी ले जरा' पर लगाई मुहर

हाल ही में फरहान अख्तर ने Our Stupid Reactions के पॉडकास्ट पर बताया कि फिल्म जी ले जरा ठंडे बस्ते में नहीं गई है। उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। मैं कहूंगा कि इसे अभी के लिए होल्ड पर रखा गया है। यह फिल्म जरूर बनेगी। स्क्रिप्ट बहुत शानदार है। इस पर पहले से काफी काम हो चुका है। मैंने लोकेशन अच्छे से पूरी तरह देख ली है, फिल्म के लिए संगीत भी रिकॉर्ड किया जा चुका है। अब बस समय की बात है कि हम इसे फिर से शुरू करें।'

स्टार कास्ट को लेकर फरहान ने तोड़ी चुप्पी

फरहान अख्तर ने फिल्म की कास्ट पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस बारे में उन्होंने कहा, 'कास्ट के बारे में अब मैं कुछ नहीं कह सकता, पता नहीं वो क्या होगा और कब होगा। लेकिन क्या फिल्म बनेगी? हां, फिल्म जरूर बनेगी।' बताते चलें कि पहले फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ तो तय किया गया था। हालांकि अब लगता है कि इसमें कुछ बदलाव हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited