बॉलीवुड

'लापता लेडीज' की Nitanshi Goel के हाथ लगी सनी देओल की नेक्स्ट एक्शन फिल्म !! इस डायरेक्टर ने किया कमाल

Nitanshi Goel Join Sunny Deol's Next Movie: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों एक के बाद एक प्रोजेक्ट पर काम करने में लगे हुए हैं। अब सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनने जा रही सनी देओल की एक्शन मूवी में 'लापता लेडीज' फेम नितांशी गोयल की सॉलिड एंट्री होती दिखाई दे रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Nitanshi Goel Join Sunny Deol's Next Movie: 90 के दशक के एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol) ने लंबे समय के बाद फिल्म 'गदर 2' से कमबैक किया था। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और सनी पाजी की किस्मत भी खुल गई। 'गदर 2' की सफलता को देखने के बाद कई बड़े-बड़े डायरेक्टर्स ने सनी पाजी के साथ हाथ मिलाया है। कुछ दिनों पहले सामने आईं रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सनी देओल को 'महाराज' फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की नै मूवी में देखा जाएगा। इस मूवी को लेकर अब बड़ा अपडेट यह है कि निर्माताओं ने सनी देओल की फिल्म के लिए एक्ट्रेस चुन ली है।

Pics Credit: Instagram/iamsunnydeol/-/nitanshigoelofficial/

नितांशी गोयल के हाथ लगी सनी पाजी की एक्शन मूवी

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की इस मूवी में 'लापता लेडीज' में नजर आ चुकीं नितांशी गोयल को फाइनल किया गया है। सनी देओल की यह एक्शन मूवी मिलना नितांशी गोयल के साथ-साथ उनके फैन्स के लिए भी बड़ा सरप्राइज है। कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के ऑफिस के बार नितांशी को स्पॉट भी किया गया था। हालांकि मेकर्स की ओर से सनी देओल की फिल्म में हुई नितांशी की एंटी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनने जा रही सनी देओल की यह मूवी सुपर्ण वर्मा ने लिखी है। बताया जा रहा है कि सनी देओल की यह मूवी हॉलीवुड थ्रिलर 'डेथ सेंटेंस' से प्रेरित होगी। सनी देओल और मेकर्स इसी साल फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। इस मूवी के अलावा सनी देओल ने कुछ दिनों पहले ही फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग को खत्म किया था। इस मूवी में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी सहित कई कलाकार अहम रोल में दिखाई देंगे।

End Of Feed