बॉलीवुड

राजकुमार राव के बर्थडे पर पत्नी पत्रलेखा ने शेयर किया प्यार वीडियो, फराह खान की तस्वीर ने खींचा ध्यान

Rajkummar Rao Happy Birthday: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने 31 अगस्त को अपना 41वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया और इस खास मौके पर उनके दोस्तों और को-स्टार्स ने सोशल मीडिया पर प्यार बरसाया। फराह खान (Farah Khan), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से लेकर कई स्टार्स ने एक्टर को बधाई दी।

FollowGoogleNewsIcon

Rajkummar Rao Happy Birthday: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार राजकुमार राव (Rajkummar Rao) आज यानी 31 अगस्त को अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौक पर राजकुमार राव के फैंस उन्हें अलग-अलग अंदाज में बधाई देते नजर आए। किसी ने एक्टर की पुरानी तस्वीर शेयर की तो कोई फिल्मों के वीडियो के साथ बधाई देते नजर आए। फैंस के साथ-साथ राजकुमार राव को बॉलीवुड स्टार्स ने भी बर्थडे विश किया। इस लिस्ट में फराह खान (Farah Khan), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) समेत कई स्टार्स के नाम शामिल है। तो चलिए देखते हैं स्टार्स ने राजकुमार राव को कैसे विश किया।

Image Source: Farah, Sonam And Patralekha Instagram

फराह खान ने शेयर की अनसीन फोटो

फराह खान ने राजकुमार राव के साथ एक अनदेखी कैंडिड तस्वीर शेयर की और मजेदार मैसेज लिखा, 'कुछ टूटी हड्डियां अटूट दोस्ती में बदल जाती हैं। हैप्पी बर्थडे राजकुमार राव, तुम्हारा साल सबसे शानदार हो।'

Image Source: Farah Khan Instagram

करीना कपूर ने खास अंदाज में किया विश

करीना कपूर खान ने राजकुमार राव की ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर शेयर की और लिखा, 'हैप्पी बर्थडे राज चमकते रहो'

End Of Feed