बॉलीवुड

Exclusive: एक बच्चे ने सनी सिंह को समझ लिया था अक्षय कुमार का बेटा, संजय दत्त संग ऐसी रही थी पहली मुलाकात

Sunny Singh Latest Interview: बॉलीवुड एक्टर सनी सिंह (Sunny Singh) ने अभी हाल ही में Zoom को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान सनी सिंह ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) को लेकर बात की। सनी सिंह का ये इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है।
Sunny Singh Latest Interview

Image Source: Zoom Youtube

Sunny Singh Latest Interview: बॉलीवुड एक्टर सनी सिंह (Sunny Singh) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज भूतनी (Bhootnii) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt), मौनी रॉय (Mouni Roy), और पलक तिवारी (Palak Tiwari) जैसे स्टार्स के साथ नजर आए थे। इसी बीच अब सनी सिंह का एक इंटरव्यू सामने आ रहा है जो उन्होंने Zoom को दिया है। इंटरव्यू में सनी सिंह ने संजय दत्त की खास मौजूदगी और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अपने मजेदार अनुभव को शेयर किया। तो चलिए जानते हैं सनी सिंह ने इंटरव्यू में क्या-क्या बोला है।

संजय दत्त संग मुलाकात पर कही ये बात

एक्टर सनी सिंह एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। सनी सिंह इस इंटरव्यू के दौरान सनी सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते नजर आए। इस दौरान सनी सिंह ने संजय दत्त से पहली मुलाकात से जुड़ा किस्सा बताया। सनी सिंह ने कहा कि 'मुझे याद है, 2019 में पहली बार सर से उनके घर मिला था। हम एक फिल्म की प्लानिंग कर रहे थे। मैं पहले जाकर उनके सोफे पर बैठ गया था। फिर 10 मिनट बाद जूतों की आवाज़ आई। शीशे में सर दिखे और मैं तो बस उन्हें शीशे में देखकर ही वहीं खड़ा हो गया। फिर हमारी बात हुई पर मैं कुछ बोल ही नहीं पाया।' सनी सिंह ने ये भी बताया संजय दत्त का एक अलग ही ऑरा है।

बताया अक्षय कुमार से जुड़ा मजेदार किस्सा

सनी सिंह ने बताया कि कैसे एक बार मुंबई के अंधेरी में सिग्नल पर एक बच्चे ने उन्हें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का बेटा समझ लिया। सनी ने हंसते हुए कहा, 'मैं गाड़ी में था, तभी एक बच्चा आया और बोला आप अक्षय सर के बेटे हो ना? कुछ दो’ मेरे पास ज्यादा कैश नहीं था, जो था वो दे दिया।' सनी सिंह के इस इंटरव्यू को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited