बॉलीवुड

Hrithik की 'कृष 4' पर पिता राकेश रोशन ने दिया बड़ा अपडेट, 2027 में होगी रिलीज

Hrithik Roshan’s Krrish 4: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' (Krrish 4) को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है। राकेश रोशन ने हाल ही में बताया कि वो इस मूवी को 2027 में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Hrithik Roshan’s Krrish 4: साल 2025 की शुरुआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 'द रोशन्स' रिलीज हुई थी। इसके बाद ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया। ऋतिक रोशन ने 2025 में अपने करियर के 25 साल पूरे कर लिए हैं। इसी साल ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया। बताया गया था कि ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन नहीं बल्कि अभिनेता ही 'कृष 4' का निर्देशन करेंगे। ऐसे में अब राकेश ने अपने 76वें जन्मदिन के दौरान 'कृष 4' को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा करते हुए इसकी रिलीज का खुलासा कर दिया है।

Pics Credit: IMDb

जानिए कब रिलीज होगी 'कृष 4'

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए राकेश रोशन ने फिल्म 'कृष 4' को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि 'इस मूवी की स्क्रिप्ट अब ज्यादा समय नहीं ले रही है। इस समय जो प्रेशर है वो बजट का है। इसलिए हम एक सिमित बजट रखने की ओर काम आकर रहे हैं। इसके बाद हम फिल्म शुरू कर देंगे।' 'कृष 4' की रिलीज के बारे में पूछे जाने पर राकेश रोशन ने बताया कि साल 2027 ममें फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन को कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म 'वॉर 2' में देखा गया है। इस मूवी में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई है। ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' को काफी नुकसान झेलना पड़ा है।

End Of Feed