बॉलीवुड

Ramayana Part 1: रावण के नाना का किरदार करेगा टीवी का ये दमदार एक्टर, कहा-फिल्म में सब के सब लिजेंड हैं..

Ramayana Part 1: रावण के नाना का किरदार करने पर एक्टर चेतन हंसराज ने कहा कि यह अब तक की मेरी सबसे बेहतरीन शूटिंग है... अभी तो चालू हुआ है, जब सब सामने आएंगे और शॉट्स देखेंगे, तो आपको समझ आ जाएगा कि यह किस पैमाने पर किया जा रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Ramayana Part 1: रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) की अपकमिंग मूवी रामायण चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में एक से बढ़कर एक स्टार है जो अपनी एक्टिंग से जनता का दिल जीतने के लिए मेहनत कर रहा है। वैसे तो ये फिल्म अगले साल रिलीज हो रही है लेकिन इसका क्रेज अभी से डबल है। एक-एक कर फिल्म से स्टार्स का नाम सामने आ रहा है। रणबीर कपूर-साई पल्लवी और यश के मेन लीड में कास्ट होने के बाद अब रावण के नाना का किरदार "सुमाली" का भी खुलासा हो गया है। ये किरदार कोई और नहीं बल्कि टीवी का पॉपुलर एक्टर करने वाला है।

Image Source: IMDB

टीवी एक्टर चेतन हंसराज( Chetan Hansraj) रावण के नाना "सुमाली" का किरदार कर रहे हैं। वह एक्टर यश के नाना बने हैं जिनका रामायण में अहम किरदार है। चेतन ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है और वह फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में सभी के सभी स्टार्स कमाल के हैं उनके साथ काम करने का अनुभव लाजवाब रहा। हाल ही में मिनट्स ऑफ़ मसाला से बात करते हुए, चेतन ने कहा, मैंने अभी-अभी रामायण की शूटिंग पूरी की है। यह मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन कामों में से एक है। क्या शूटिंग थी! यह अविश्वसनीय था। जिस पैमाने पर इसे बनाया जा रहा है और जिस पूरी हॉलीवुड टीम के साथ हमने काम किया है, वह हॉलीवुड के दिग्गज हैं। एक ही पिक्चर में मैंने सारे दिग्गजों के साथ काम किया है, यह बहुत अच्छी थी।

उन्होंने आगे बताया कि मैं फिल्म में रावण के नाना का किरदार निभा रहा हूँ। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है... इसकी शुरुआत रावण से होती है। यह मेरे जीवन में अब तक की सबसे बेहतरीन शूटिंग में से एक है। मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता।

End Of Feed