Nishaanchi Teaser: एक बार फिर से दो भाइयों के बीच युद्ध लेकर आ रहे हैं अनुराग कश्यप, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की याद दिला रहा है टीजर

Image Source: Anurag Kashyap Instagram
Nishaanchi Teaser: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप( Anurag Kashyap) हाजिर हो गए हैं एक दमदार कहानी के साथ। एक बार फिर से वह पर्दे पर देसी ड्रामा दिखाने वाले हैं। जिसके अंदर आपको एक्शन, बोल्ड सीन्स और मजेदार स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी। उनकी फिल्म निशानची( Nishaanchi) जो लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी जल्द रिलीज होने वाली है। फिल्म का धांसू टीजर( Nishaanchi Teaser) रिलीज हो गया है। टीजर में आपको अनुराग कश्यप के निर्देशन की साफ-साफ झलक दिखाई देगी। ज़ीशान अय्यूब, ऐश्वर्य ठाकरे और कुमुद मिश्रा जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म का टीजर कैसा है, आइए एक नजर डालते हैं।
अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज इंडिया द्वारा प्रस्तुत अजय राय और रंजन सिंह द्वारा निर्मित, निशानची में ऐश्वर्या ठाकरे( Aishwarya Thakrey) मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जो दो भाइयों के एक ऐसे रिश्ते को दिखाती है जो दुनियादारी से बिल्कुल अलग हैं। फिल्म के टीजर पर नजर डाले तो, यह टीजर देहाती इलाके की कहानी दिखाता है और शुरू होता है एक दमदार डायलॉग से – "बिना बॉलीवुड, कौन ज़िंदगी कैसे जिए?"। इसके बाद दर्शक एक ऐसी दुनिया में पहुंच जाते हैं जिसमें म्यूजिक, मस्ती और मसाला भरा है। ऐश्वर्या ठाकरे बबलू के किरदार में हैं – एक तेज, चालाक और बेबाक लड़का। उनके साथ वेदिका पिंटो रिंकू के रोल में हैं – बबलू की उतनी ही खतरनाक गर्लफ्रेंड, जो हमेशा उसके साथ रहती है। कहानी में मोड़ तब आता है जब डबलू की एंट्री होती है वो है अम्मा का आज्ञाकारी बेटा, शांत स्वभाव का, जो बबलू की गुंडागर्दी के बिल्कुल उलट है।
टीजर में बाकी कलाकारों की झलक भी मिलती है। इसमें शामिल हैं मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब , कुमुद मिश्रा रहस्यमयी अंबिका चाचा के रूप में, और मोनिका पंवार एक सशक्त महिला के रूप में। कुल मिलाकर यह कहानी गोलियों, धोखे और भाईचारे से भरे ड्रामे का वादा करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited