बॉलीवुड

'मिर्जापुर' के लिए बीना त्रिपाठी ने कसी कमर, रसिका दुग्गल ने मुंबई में शुरू की फिल्म की शूटिंग

Rasika Dugal Start Shooting for Mirzapur: मिर्जापुर की बीना त्रिपाठी याद है! उन्हें कौन भूल सकता है। वह शो का ऐसा किरदार है जिसने कहानी में नई जान डाली थी। अब इसी सीरीज पर एक फिल्म बन रही है। जिसमें सभी स्टार्स एकसाथ नजर आने वाले हैं। आइए फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट आपको बताते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Rasika Dugal Start Shooting for Mirzapur: फैंस की फेवरेट और सोशल मीडिया की हिट वेब सीरीज मिर्जापुर पर फिल्म बन रही है। वही पुरानी स्टारकास्ट और उतनी ही धमाकेदार स्टोरी के साथ यह फिल्म तैयार की जा रही है। अब फिल्म को लेकर अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि मिर्जापुर के लिए अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने शूटिंग शुरू कर दी है। वह मुंबई में 'मिर्जापुर' के लिए शूट कर रही है। इस फिल्म में वह अपने आइकॉनिक रोल बीना त्रिपाठी का किरदार करने वाली है। आइए बताते हैं उन्होंने फिल्म को लेकर क्या-क्या तैयारियां शुरू की हैं।

Image Source: Amazon Prime

रसिका दुग्गल ने शुरू की मिर्जापुर की शूटिंग

रसिका दुग्गल ( Rasika Duggal) ने मुंबई में "मिर्ज़ापुर: द फिल्म" के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है। वह फेमस सीरीज के ऊपर बनी मूवी में, वही अपना पुराना और मजाकिया किरदार बीना त्रिपाठी करने वाली है। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने बताया, "रसिका ने इस किरदार के लिए बहुत अच्छी तैयारी की है और एक बार फिर से बीना की दुनिया में वापस आ गई हैं। पूरी कास्ट को एक साथ देखने का बेसब्री से इंतज़ार है, लेकिन सबसे रोमांचक बात यह है कि उनका किरदार कितना प्रभावशाली बन रहा है। अब तक हमने जो कुछ भी देखा है, उससे ऐसा लगता है कि बीना त्रिपाठी मिर्ज़ापुर की दुनिया में कुछ ऐसा लेकर आएंगी जो पहले कभी नहीं देखा गया।"

End Of Feed