बॉलीवुड

टाइगर श्रॉफ ने बेच दिया अपना मुंबई बेस्ड अपार्टमेंट, इतने करोड़ में डील हुई फाइनल

Tiger Shroff's Sold Mumbai Apartment: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को लेकर बड़ी तेजी से खबरें वायरल हो रही हैं उनके मुताबिक अभिनेता ने मुंबई के खार में स्थित अपने अपार्टमेंट को बेच दिया है। बताया जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी की डील करोड़ों रुपये में फाइनल हुई है।
Tiger Shroff

Image Source: Instagram/tigerjackieshroff/

Tiger Shroff's Sold Mumbai Apartment: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर टाइगर श्रॉफ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ ने मुंबई स्थित अपने एक अपार्टमेंट को बेच दिया है। महाराष्ट्र के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (आईजीआर) की वेबसाइट पर मौजूद डाक्यूमेंट्स के मुताबिक इस प्रॉपर्टी को 15.60 करोड़ रुपये में बेचा गया है। प्रॉपर्टी पोर्टल स्क्वायर यार्ड्स द्वारा रिपोर्ट के अनुसार यह लेनदेन सितंबर 2025 में रजिस्टर हुआ है। फैन्स भी टाइगर श्रॉफ के इस फैसले से थोड़े हैरान नजर आ रहे हैं।

प्रॉपर्टी बेचने के बाद टाइगर श्रॉफ को हुआ फायदा

स्क्वायर यार्ड्स के विश्लेषण के मुताबिक आईजीआर प्रॉपर्टी पर जो रजिस्टर डाक्यूमेंट्स बताते हैं कि टाइगर श्रॉफ ने साल 2018 में 11.62 करोड़ रुपये में प्रॉपर्टी खरीदी थी। इस प्रॉपर्टी को बेचने एक बाद टाइगर श्रॉफ को काफी फायदा हुआ है। हालांकि इस प्रॉपर्टी को बेचने की खबरों पर अभी तक टाइगर श्रॉफ ने कोई बयान नहीं दिया है।

वर्कफ्रंट की बात करें टाइगर श्रॉफ की 5 सितंबर के दिन एक्शन ड्रामा 'बागी 4' रिलीज हुई है। इस मूवी में टाइगर श्रॉफ के साथ बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अहम रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में हर्नाज संधू और सोनम बाजवा भी अहम भूमिका में हैं। ए. हर्ष ने फिल्म का निर्देशन किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं दूसरी ओर फिल्म 'बागी 4' को बनाने में निर्माताओं ने 90 करोड़ रुपये के लगभग खर्च किए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited