बॉलीवुड

सलमान खान ने की फिल्म में नो-किस पॉलिसी की बात, भाई अरबाज खान ने ट्रोल कर कहा-'ऑफ स्क्रीन इतना कर लेते हैं...'

सलमान खान (Salman Khan) ने आखिरकार अपनी नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan) की घोषणा कर दी है। फैंस बेस्रबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान का अरबाज खान मजाक उड़ा रहे है।

FollowGoogleNewsIcon

सलमान खान (Salman Khan) अपनी नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में इस फिल्म से सलमान खान का नया लुक सामने आया है, जिसमें एक्टर काफी ज्यादा दमदार लग रहे हैं। वही एक्टर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान के भाई अरबाज खान उन्हें ऑन स्क्रीन किस पॉलिसी को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि अरबाज खान क्या बोल रहे हैं।

Salman Khan

सलमान खान ने लंबे समय से “नो-किस” पॉलिसी अपनाई है। फिल्मों में डिमांड के बाद भी सलमान खान ने ऑन-स्क्रीन किसिंग सीन करने से इनकार कर दिया है। पुराने वीडियो में नजर आ रहा है कि सलमान खान और अरबाज खान द कपिल शर्मा शो में शामिल हुए थे।

अरबाज खान ने उड़ाया भाईजान का मजाक

इस दौरान सलमान खान 'नो-किसिंग पॉलिसी के बारे बात कर रहे हैं, लेकिन उसी दौरान अरबाज खान उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। सलमान खान बोलते है कि-"देखो किस तो मैं करता नहीं स्क्रीन पर तो मुझे तो कोई फर्क पड़ता नहीं।" इसपर जबाव देते हुए अरबाज खान ने कहा-"वो इतना कर लेते हैं ऑफ-स्क्रीन की जरूरत ही नहीं पड़ती।" कुछ लोगों का मानना है कि सलमान खान ने फिल्म जीत में करिश्मा कपूर के लिए नो-किस पॉलिसी तोड़ी थी, लेकिन कई रिपोर्ट दावा करती है कि भाईजान ने एक्ट्रेस के ठुड्डी में किस किया था। 2017 में सलमान खान को टाइगर ज़िंदा है के लिए कैटरीना कैफ़ के साथ एक किसिंग सीन फ़िल्माने के लिए कहा गया था, लेकिन एक्टर ने मना कर दिया था।

End Of Feed