बॉलीवुड

'रामायण' में मां कौशल्या के रोल के लिए मेकर्स को रणबीर ने दिया था इंदिरा कृष्णन का नाम, एक्ट्रेस ने कहा-'स्टार-एटिट्यूड नहीं दिखाते...'

Ramayana: रामायण पार्ट 1 में इंदिरा कृष्णन राम की मां कौशल्या का रोल करने वाली है। फैंस बेस्रबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे है। इंदिरा कृष्णन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें ये रोल केवल रणबीर कपूर के कारण मिला है। आइए जानते है कि एक्ट्रेस ने क्या कहा था।
mata Kaushalya in Ramayana

mata Kaushalya in Ramayana

Ramayana: नितेश तिवारी की फिल्म रामायण मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म से पहली झलक सामने आई थी, जिसे देखने के बाद फैंस दीवाने हो गए है और बेस्रबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इंदिरा कृष्णन ने फिल्म रामायण को लेकर विस्तार से बातचीत की। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या बोला।

रणबीर कपूर की एनिमल में रश्मिका मंदाना की मां का रोल निभाने के बाद इंदिरा कृष्णन रामायण पार्ट 1 में रणबीर के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं। टेली टॉक इंडिया के साथ एक थ्रोबैक इंटरव्यू में इंदिरा ने खुलासा किया था कि यह रणबीर ही थे जिन्होंने नितेश तिवारी की फिल्म रामयण में उनके लिए सिफारिश की थी।

सम्मान दो, सम्मान लो

इंदिरा ने कहा था कि "मैंने रणबीर कपूर के साथ एनिमल में काम किया था। उसके बाद उन्होंने मुझे रामायण के लिए रिकमेंड किया। वह बहुत ही जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं और सेट पर कभी भी किसी तरह का स्टार-एटिट्यूड नहीं दिखाते। स्पॉट बॉय से लेकर अपने को-स्टार तक वह सभी के साथ विनम्रता से पेश आते हैं। मैंने रणबीर से एक बात सीखी है सम्मान दो, सम्मान लो।"

रणबीर कपूर काम का सम्मान करते हैं

एक्ट्रेस ने आगे बताया "मैंने कई सालों तक टेलीविजन में काम किया है। मैंने कई एक्टरों को सेट पर अपना घमंडी स्वभाव दिखाते देखा है। मैंने बहुत कुछ सहा है। मैंने शो में हीरो और हीरोइनों को देर से आते देखा है जबकि मैं बैठकर उनका इंतजार करती थी। रणबीर कपूर अपने काम का बहुत सम्मान करते हैं। मैंने उनसे सीखा है कि अगर आप अपने काम का सम्मान करते हैं, तो लोग आपका सम्मान करेंगे।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited