बॉलीवुड

Sanjay Dutt Birthday: पति संजय दत्त के जन्मदिन पर मान्यता दत्त ने बरसाया प्यार, एक्टर को कहा 'हमारा सैयारा'

Maanyata Dutt Birthday Post for Sanjay Dutt: संजय दत्त आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनके फैंस और चाहने वाले आज उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसी बीच पत्नी मान्यता दत्त ने ढेर सारी फोटोज शेयर कर सबका दिल खुश कर दिया है। आइए उनकी इस पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Maanyata Dutt Birthday Post for Sanjay Dutt: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त( Sanjay Dutt) आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर को हिन्दी सिनेमा का खलनायक कहा जाता है। अपनी एक्टिंग और कमाल के स्वभाव के चलते संजय दत्त दिलों पर राज करते हैं। संजय दत्त की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। आज एक्टर अपना जन्मदिन मना रहे हैं और फैंस उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं। इसी बीच जो सबसे खास बर्थडे विश आई है वो है उनकी पत्नी मान्यता दत्त ( Maanyata Dutt ) की है। मान्यता दत्त ने संजय के लिए प्यार भरी विश लिखी है। उन्होंने एक्टर को अपना सैयारा बताते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया। आइए उनकी इस पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।

Image Credit : Maanayta Dutt Instagram

मान्यता दत्त ने संजय दत्त( Sanjay Dutt) को जन्मदिन की बधाई देते हुए खूबसूरत तस्वीरों की एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में संजय और मान्यता के प्यारे पल कैद हैं। कभी बीच के किनारे घूमते हुए तो कभी कैफे में डिनर एन्जॉय करते हुए। इस वीडियो में उनकी लाइफ की झलक मिलती है। पोस्ट के साथ उनका ये कैप्शन पढ़ने लायक है जिसमें लिखा है- ' जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार... हमारे सैयारा। तुम्हारे साथ हर दिन एक तोहफ़ा है, लेकिन आज हम उस अद्भुत इंसान का जश्न मना रहे हैं जो तुम हो। शक्ति, साहस और प्रेम से भरे एक और अच्छे साल का जश्न मना रहे हैं तुम मेरी चट्टान हो, मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो, एक अच्छे पिता हो और मेरे जीवन का प्यार हो... मैं तुम्हारी हर मुस्कान, हर हंसी और हमारे साथ बिताए हर पल के लिए बहुत आभारी हूँ। हम तुमसे हमेशा प्यार करते हैं भगवान तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएँ दे।

मान्यता की इस पोस्ट पर संजय दत्त के चाहने वाले भी भर-भरकर कॉमेंट कर रहे हैं। बात करें संजय दत्त के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म धुरंधर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह( Ranveer Singh) लीड रोल में हैं।

End Of Feed