बॉलीवुड

Param Sundari Twitter Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री ने जीता दिल, लोग बोले- 'सैयारा से बेहतर...'

Param Sundari Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मलहोत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी को लोग अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। एक्स पर भी ये मूवी ट्रेंड कर रही है। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी के बारे में लोग क्या कह रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Param Sundari Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी का अच्छा खासा बज बना हुआ है। आज ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। जब इस मूवी का ट्रेलर आउट हुआ था तब ही लोगों ने इसे देखने का मन बना लिया था। फिल्म लव स्टोरी पर बेस्ड है, जिसमें काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी के बारे में लोग ट्विटर पर बात कर रहे हैं। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं फिल्म को लोग कैसा रिस्पॉन्स दे रहे हैं।

Pic Credit- Janhvi Kapoor (instagram)

परम सुंदरी को लोगों ने दिए पूरे नंबर

बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी एक्स पर छाई गई है। फिल्म को अबतक पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक यूजर ने एक्स पर परम सुंदरी को लेकर लिखा, 'अब इंतजार खत्म हो गया है फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी मस्त लग रही है।' एक अन्य ने लिखा, 'ये फिल्म सैयारा से बेहतर है।' इस तरह तमाम लोग सिद्धार्थ और जाह्नवी की फिल्म परम सुंदरी पर प्यार बरसा रहे हैं। हालांकि कई लोग इसे शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की कॉपी भी बता रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाएगी परम सुंदरी

बताते चलें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी एडवांस बुकिंग 26 अगस्त को ओपनिंग हुई थी। फिल्म की 10 हजार के आसपास टिकट बिक्री हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 7-9 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। वहीं वॉर 2 और कुली की वजह से भी फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी पहले दिन कितना कमाई करेगी।

End Of Feed