बॉलीवुड

'वॉर 2' में कियारा आडवाणी को देख पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की तारीफ, बोले 'स्क्रीन पर ऐसी ताकत...'

Sidharth Malhotra on Kiara Advani in war 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' के दिन रिलीज हुई है। इस मूवी में कियारा आडवाणी की लोगों ने काफी तारीफ की है। 'वॉर 2' में कियारा आडवाणी को देखने के बाद पति सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्ट्रेस की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Sidharth Malhotra on Kiara Advani in war 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त के दिन रिलीज हुई है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अहम रोल में नजर आ रहे हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन भिड़ंत लोगों को पसंद आई है। 'वॉर 2' में कियारा आडवाणी को देखने के लिए अब पति और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पत्नी की तारीफों के पुल बांधे हैं। कियारा आडवाणी की तारीफ करने के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के लिए एक खास मैसेज लिखा है। इसके साथ-साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डायरेक्टर अयान मुखर्जी की भी तारीफ की है।

Sidharth Malhotra on Kiara Advani in war 2

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, 'क्या राइड है! एक्शन, स्केल और बहुत सारा स्टाइल। कियारा आपकी स्क्रीन पर ऐसी शालीनता और ताकत दिखती है। ऋतिक रोशन हमेशा की क्लास नजर आये। जूनियर एनटीआर स्क्रीन पर पावरहाउस की तरह दिखे। बहुत सारा प्यार अयान मुखर्जी को क्योंकि वो इस टीम को असल लाइफ में फिल्म में लेकर आए।' ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'वॉर 2' अब तक सभी भाषाओं में 175.59 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आने वाली रोमांटिक फिल्म 'परम सुंदरी' के प्रमोशन में लगे हुए हैं। यह मूवी 29 अगस्त के दिन दुनिया भर में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा को पहली बार एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा। इस मूवी का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। फिल्म में संजय कपूर भी नजर आएंगे

End Of Feed