बॉलीवुड

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के सेट पर 100 से ज्यादा क्रू मेंबर्स हॉस्पिटल में हुए भर्ती, वजह बनी फूड पॉइजनिंग?

Ranveer Singh's Dhurandhar: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग इस समय लेह में चल रही है। अब जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक 'धुरंधर' के सेट पर लगभग 100 से ज्यदा क्रू मेंबर्स फूड पॉइजनिंग के चलते बीमार पड़ गए हैं। उन सभी को हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है।
Ranveer Singh

Pic Credit: Instagram/ranveersingh/

Ranveer Singh's Dhurandhar: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'धुरंधर' काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। आदित्य धर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'धुरंधर' को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है, जिसने लोगों को भी हैरान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'धुरंधर' (Dhurandhar) के सेट पर 100 से ज्यादा क्रू मेंबर्स को फूड पॉइजनिंग के चलते लेह में रविवार यानी 17 अगस्त के दिन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इन खबरों पर अभी तक रणवीर सिंह और मेकर्स की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

100 से क्रू मेंबर्स शूटिंग सेट पर पड़े बीमार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह घटना फिल्म 'धुरंधर' के सेट पर हुई है। 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्म क्रू लेह में फूड पॉइजनिंग होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं। शूटिंग के दौरान कई क्रू मेंबर्स के अचानक पेट में दर्द, वोमिटिंग और सर दर्द होना शुरू हो गया था। इसके बाद सभी को तुरंत लेह में स्थित सजल नरबू मेमोरियल हॉस्पिटल में ले जाया गया। डॉक्टर ने चेक करने के बाद बताया कि सभी को फूड पॉइजनिंग हुई है।

बताया जा रहा है कि आगे की जांच के लिए फूड सैंपल कलेक्ट कर लिए गए हैं। बता दें इस हादसे को लेकर अभी तक टीम के किसी भी मेम्बर ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का टीजर कुछ दिनों पहले जारी किया गया था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। इस मूवी में रणवीर सिंह के अलावा सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल सहित कई कलाकार अहम रोल में दिखाई देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited