बॉलीवुड

Son of Sardaar 2 New Release Date: 'सैयारा' के डर से आगे भागी 'सन ऑफ सरदार 2', अब इस दिन रिलीज होगी अजय की फिल्म

Son of Sardaar 2 New Release Date: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) की रिलीज डेट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 अब एक हफ्ते आगे बढ़ाकर 1 अगस्त 2025 कर दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Son of Sardaar 2 New Release Date: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में फिल्म की स्टारकास्ट की इंटरव्यू सामने आया था जिसमें कई नए खुलासे हुए। अब इन सब के बाद अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट को लेकर नई खबर सामने आ रही है। फिल्म अब तय रिलीज डेट पर नहीं इस दिन बड़े पर्दे दस्तक देने वाली है।

Image Source: Son of Sardaar 2 And Saiyaara Movie

अब इस दिन रिलीज होगी 'सन ऑफ सरदार 2'

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 एक बार फिर से खबरों में आ गई है। फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबित फिल्म सन ऑफ सरदार के लिए फैंस को अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। पहले ये फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को एक हफ्ते आगे बढ़ाकर 1 अगस्त 2025 कर दिया है। इसकी वजह अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) लीड रोल फिल्म सैयारा (Saiyaara) को माना जा रहा है। फिल्म सैयारा उम्मीद से ज्यादा से कमाई कर रही है।

फिल्म में नजर आएंगे ये स्टार्स

विजय कुमार अरोड़ा (Vijay Kumar Arora) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), रवि किशन (Ravi Kishan), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), कुब्रा सैत (Kubbra Sait), दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal), और दिवंगत एक्टर मुकुल देव (Mukul Dev) जैसे स्टार्स हैं। फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट आगे बढ़ने पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed