बॉलीवुड

Hera Pheri 3: सुनील शेट्टी ने विवाद के बीच परेश रावल-अक्षय कुमार को दी थी ये सलाह, ऐसे सुलझा था मामला

Suniel Shetty on Akshay Kumar- Paresh Rawal Controversy: फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) स्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अभी हाल ही में दिए इंटरव्यू में परेश रावल (Paresh Rawal) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बीच हुए विवाद पर खुलकर बात की। तो चलिए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा
Suniel Shetty on Akshay Kumar- Paresh Rawal Controversy

Instagram Source: Hera Pheri Movie

Suniel Shetty on Akshay Kumar- Paresh Rawal Controversy: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) इन दिनों काफी चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। लेकिन इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर ने सबको चौंका दिया था। जब परेश रावल (Paresh Rawal) ने अचानक फिल्म छोड़ दी थी, जिसके बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उन पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया। इस विवाद ने सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को भी हैरान कर दिया था। इन सब के बीच अब सुनील शेट्टी की नया इंटरव्यू सामने आ रहा है। सुनील शेट्टी ने परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच के विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

सुनील शेट्टी ने कही ये बात

फिल्म हेरा फेरी 3 स्टार सुनील शेट्टी एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं। मिड-डे (Mid-Day) को दिए इंटरव्यू में कहा कि परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच का झगड़ा खत्म हो गया है और ये सिर्फ उनकी आपसी समझ और प्यार की वजह से हुआ। उन्होंने बताया, 'मैंने बस इतना कहा था कि आपस में बात कर लो एक दूसरे से, दुनिया को अपने बीच न आने दो।' सुनील शेट्टी ने इस रिश्ते को वापस पटरी पर लाने का क्रेडिट नहीं लिया, बल्कि कहा परेश रावल और अक्षय कुमार की समझदारी को इसका श्रेय दिया। सुनील शेट्टी के इस इंटरव्यू के बाद साफ हो गया है कि अब अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच कोई विवाद नहीं है। सुनील शेट्टी का ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कब रिलीज होगी फिल्म

'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल अपनी पुराने रोल में नजर आएंगे। प्रियदर्शन (Priyadarshan) के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है। सुनील शेट्टी के इंटरव्यू को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited