टीवी मसाला

Bigg Boss 19 के घर में 800 साड़ियाँ लेकर रखा इस कंटेस्टेंट ने कदम, दिन में तीन बार बदलेंगी आउटफिट

Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में लड़ाई-झगड़ों के साथ-साथ फैशन ट्रेंड्स भी देखने को मिलते हैं। अब हाल ही में एक कंटेस्टेंट ने खुलासा किया कि वो घर में 800 साड़ियाँ लेकर एंटर हुई हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उस हसीना का नाम।
Bigg Boss 19

Image Source: Instagram

Bigg Boss 19: कलर्स टीवी का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने आते ही सभी को अपना दीवाना बनआ लिया है। घर में 16 स्टार्स ने एंट्री ली जो अब इस घर में 5 महीनों के लिए कैद हो चुके हैं। शो में इस बार घरवालों की सरकार है मतलब घर में अब सब फैसले 'बिग बॉस' नहीं बल्कि खुद कंटेस्टेंट लेंगे। डेमोक्रेसी थीम पर बना ये शो जनता को पसंद आ रहा है। अब शो की लाइव फीड में एक कंटेस्टेंट ने ऐसा खुलासा किया जिसे सुन सब सन्न रह गए। कंटेस्टेंट ने खुलासा किया की वो 'बिग बॉस ' के घर में 800 साड़ियाँ लेकर आईं है।

ये और कोई नहीं बल्कि 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) हैं। शो की लाइव लाइव फीड के दौरान खुलासा करते हुए तान्या ने कहा 'मैं अपनी लाइफस्टाइल को पीछे नहीं छोड़ रही हूँ, मैं अपने गहने, एक्सेसरीज़ और 800 से ज़्यादा साड़ियाँ घर के अंदर लेकर आई हूँ। मैंने हर दिन के लिए 3 साड़ियाँ तय की हैं, जिन्हें मैं दिन भर बदलती रहूँगी।' तान्या का ये खुलासा सुनकर सभी अन्य कंटेस्टेंट के मुंह खुले के खुले रह गए। शो में दर्शकों को तान्या का साड़ी कलेक्शन भले ही पसंद आया लेकीन कंटेस्टेंट की बातें दिल नहीं जीत पाई। घर में तान्या और अशनूर कौर की कैट फाइट ने सभी का जमकर मनोरंजन किया।

जानकारी के लिए बता दें तान्या मित्तल से पहले हिना खान भी करीब 105 नाइट सूट लेकर आई थीं। हिना ने खुद खुलासा किया था कि उन्होंने घर में एक भी आउटफिट और नाइट सूट एक से ज्यादा बार नहीं पहना। ऐसे में तान्या फैशन के मामले में हिना को टक्कर देती हुई नजर आईं। इस हफ्ते तान्या मित्तल एलिमिनेशन के खतरे में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited