बॉलीवुड

सोनाक्षी सिन्हा का ब्रांड्स पर फूटा गुस्सा, बिना परमिशन तस्वीरें इस्तेमाल करने पर भड़की एक्ट्रेस

Sonakshi Sinha Latest Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आए दिन किसी न किसी वजह से छाई रहती हैं। इस बीच सोनाक्षी सिन्हा का एक नया पोस्ट सामने आया है, जो कि हर तरफ तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ ब्रांड्स को फटकार लगाई है। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं पूरी बात...

FollowGoogleNewsIcon

Sonakshi Sinha Latest Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोनाक्षी सिन्हा हर मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखती है। इस बीच सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ फैशन और ज्वेलरी ब्रांड्स को आड़े हाथों ले लिया हैं। सोनाक्षी सिन्हा का एक लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। सोनाक्षी सिन्हा ने इस पोस्ट के जरिए कुछ ब्रांड्स को ये चेतावनी दी है कि बिना परमिशन उनकी कोई भी तस्वीर यूज ना करें। आइए नजर डालते हैं इस पोस्ट पर...

Pic Credit- Sonakshi Sinha (instagram)

सोनाक्षी सिन्हा ने ब्रांड्स को लगाई फटकार

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने ब्रांड्स को कड़ी चेतावनी दी है। सोनाक्षी ने लिखा, 'मैं हमेशा ऑनलाइन शॉपिंग करती हूं और मैंने देखा कि मेरी तस्वीरें कई ब्रांड की वेबसाइट्स पर बिना मेरे परमिशन के इस्तेमाल हो रही हैं। ये कैसे ठीक है? जब कोई कलाकार आपके कपड़े या गहने पहनता है, तो पोस्ट करके ब्रांड को क्रेडिट दिया जाता है, लेकिन वही तस्वीरें आपकी ऑफिशियल वेबसाइट पर डालना? ये कुछ ज्यादा हो गया। आइए, सही तरीके से काम करें, ठीक है? मैं बस इतना कह रहीं हूं कि मेरी तस्वीरें हटाइए, वरना मैं सबके सामने आपका नाम लूंगी। या फिर बताइए कि मैं अपना इनवॉइस कहां भेजूं... फैसला आपका है।'

Pic Credit- Sonakshi Sinha instagram

पति जहीर इकबाल के साथ टाइम बिता रही हैं सोनाक्षी

बताते चलें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने बीते साल जहीर इकबाल संग शादी की थी। सोनाक्षी और जहीर की जोड़ी फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं। दोनों अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को कपल गोल्स देते रहते हैं। सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही 'जटाधारा' में नजर आने वाली हैं। इस मूवी से सोनाक्षी सिन्हा तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रही है। फैंस को इस मूवी का इंतजार है।

End Of Feed