बॉलीवुड

रणबीर कपूर की 'रामायण' का हिस्सा बनने पर Sheeba Chadha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'मुझे पता नहीं था कि...'

Sheeba Chadha on Ramayana Part 1: हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस शीबा चड्ढा ने नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण' का हिस्सा बनने को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया की शुरुआत में उन्हें पता नहीं था कि ये इतना बड़ा प्रोजेक्ट है।
Sheeba Chadha on Ramayana Part 1

Image Source: IMDb

Sheeba Chadha on Ramayana Part 1: नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण' को दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा। इस मूवी का पहला पार्ट साल 2026 में दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगा और दूसरा 2027 में। इस पौराणिक महाकाव्य में रणबीर कपूर 'भगवान राम' और साई पल्लवी 'देवी सीता' की भूमिका में नजर आएंगी। नितेश तिवारी ने इस मूवी में कई बड़े-बड़े एक्टर्स को अलग-अलग भूमिकाओं के लिए कास्ट किया है, जिसमें से एक शीबा चड्ढा भी हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शीबा चड्ढा ने फिल्म 'रामायण' का हिस्सा बनने को लेकर खुलकर बात की है।

'रामायण' में ऐसा होगा शीबा चड्ढा का किरदार

मिड-डे से बात करते हुए शीबा चड्ढा ने फिल्म 'रामायण' में काम करने और मंथरा का किरदार निभाने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'हरकोई मुझे रामायण के बारे में पूछता है। जब मैं इस मूवी की शूटिंग कर रही थी तो मुझे पता नहीं था कि ये इतना बड़ा प्रोजेक्ट है। मेरा छोटा सा रोल है लेकिन फिल्म में काम करना मेरे लिए मजेदार रहा है। मेरा काम ज्यादातर लारा दत्ता के साथ था।' मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी को लगभग 4 हजार करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया जा रहा है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो शीबा चड्ढा इन दिनों अपनी नई फिल्म 'द ट्रायल 2' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इस मूवी में शीबा के साथ काजोल और कुब्रा सैत अहम रोल में नजर आएंगी। इस मूवी का निर्देशन उमेश बिष्ट ने किया है। फिल्म 19 सितंबर के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited