बॉलीवुड

बॉर्डर 2 में सोनम बाजवा की धमाकेदार एंट्री, दिलजीत दोसांझ के साथ रोमांस करेगी ग्लाइम डॉल

Sonam Bajwa Entry in Border 2: सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टार मूवी बॉर्डर 2 चर्चा में है। फिल्म में धमाकेदार स्टारकास्ट में अब एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। जिसे सुनकर फैंस का दिल खुश हो गया है। इस फिल्म में वह और किसी के साथ नहीं बल्कि दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएगी।

FollowGoogleNewsIcon

Sonam Bajwa Entry in Border 2: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2( Border 2) को लेकर जबरदस्त बज पहले से ही बना हुआ था, और अब मेकर्स ने इसमें एक नया तड़का लगा दिया है। जी हां, पंजाबी इंडस्ट्री की ग्लैम डॉल और बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन सोनम बाजवा( Sonam Bajwa) की एंट्री हो गई है। मेकर्स ने यह खबर शेयर करते हुए फैंस के दिल में घंटियाँ बजा दी हैं।

Image Source: X

सोनम बाजवा की एंट्री से फिल्म की स्टारकास्ट और ज्यादा दमदार हो गई है। वह अपनी ग्लैमरस स्क्रीन प्रेज़ेंस और नैचुरल ऐक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में सोनम का किरदार अहम होगा और कहानी में उनका रोल एक नया ट्विस्ट लेकर आएगा। जो कहानी को नया ट्विस्ट देने वाला है।

फिल्म में पहले से सनी देओल( Sunny Deol) और वरुण धवन ( Varun Dhawan) की जोड़ी ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट क्रिएट कर रखा है। अब सोनम की एंट्री ने सचमुच इस प्रोजेक्ट को हॉट टॉपिक बना दिया है। बता दें कि सोनम बाजवा को, दिलजीत दोसांझ( Diljit Dosanjh) के ओपॉजिट लिया गया है, वह फिल्म में दिलजीत के किरदार का लव इन्टरेस्ट बनने वाली है।

End Of Feed