बॉलीवुड

सुभाष घई ने की अहान पांडे-अनीत पड्डा की 'सैयारा' की तारीफ, फिल्म की सक्सेस को बताया इंडस्ट्री के लिए नई शुरुआत

Subhash Ghai Praises Saiyaara: फिल्म निर्माता सुभाष घई ने फिल्म सैयारा की तारीफ अपने शब्दों में की। सुभाष घई ने फिल्म के कलाकारों से लेकर उसकी कहानी तक हर किसी पर बारीकी से बात की। सुभाष घई ने फिल्म की सक्सेस को एक नई शुरुआत बताया है। आइए उनकी पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Subhash Ghai Praises Saiyaara: अहान पांडे ( Ahaan Pandey)और अनीत पड्डा( Aneet Padda) स्टार मूवी सैयारा( Saiyaara) इन दिनों थिएटर में धूम मचा रही है। इस फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में जो लव स्टोरी है उसकी जमकर तारीफ की जा रही है। केवल आम जनता ही नहीं इस फिल्म की तारीफ इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स से लेकर डायरेक्टर भी कर रहे हैं।। फिल्म निर्माता सुभाष घई का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सुभाष घई ने फिल्म की सक्सेस को एक नई शुरुआत बताया है। उन्होंने फिल्म के कलाकारों से लेकर इसके निर्माताओं की तारीफ की। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा

Image Capation: x Handle

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए सुभाष घई( Subhash Ghai) ने सैयारा( Saiyaara) की तारीफ की। उन्होंने लिखा जब कोई नई स्टार कास्ट वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती है, तो यह निवेशकों और निर्माताओं के लिए एक स्पष्ट संदेश होता है कि वे एक अच्छी कहानी की ज़रूरत से ज़्यादा बजट वाली फिल्म न बनाएं। लीड स्टार्स पर अपनी निर्माण लागत से ज़्यादा पैसा न लगाएँ, सितारों की सनक पर पैसा न लगाएँ और मार्केटिंग स्टंट पर अतिरिक्त खर्च न करें। पूरे भारत में दर्शक सही कास्टिंग वाली एक अच्छी और दिल को छू लेने वाली फिल्म को ज़रूर स्वीकार करेंगे।

हिंदी कमर्शियल सिनेमा में फिल्म निर्माण के मूल सिद्धांतों को साबित करने के लिए आदि चोपड़ा और मोहित सूरी( Mohit Suri) को मेरी हार्दिक बधाई और आज "सैयारा" फिल्म को इतिहास बना दिया। अच्छा निर्माता, अच्छा निर्देशक, अच्छी कहानी, अच्छी पटकथा। अच्छा संगीत, बड़े या नए सितारों की सही कास्टिंग, संतुलित बजट और अच्छी तरह से शूट की गई फिल्म ही मायने रखती है। और कुछ नहीं। आप सभी को ढेर सारी सफलता की शुभकामनाएँ। सिनेमा ज़िंदाबाद। सैयारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 4 दिन में ही 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है।

End Of Feed