बॉलीवुड

बॉबी देओल की नेक्स्ट 'बंदर' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, टीआईएफएफ 2025 में होगा इसका प्रीमियर

Bobby Deol's Bandar First Look: कुछ देर पहले बॉबी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म 'बंदर' का फर्स्ट लुक शेयर कर फैन्स की बेताबी बढ़ा दी है। बॉबी देओल की इस मूवी का प्रीमियर 50वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगा। इस मूवी का निर्देशन अनुराग कश्यप द्वारा किया गया है।
Bobby Deol's Next Movie Bandar

Pic Credit: Instagram

Bobby Deol's Bandar First Look: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की नई फिल्म 'बंदर' (Bandar) का फर्स्ट लुक आज रिलीज कर दिया गया है। बॉबी देओल ने खुद इस लुक को फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो बड़ी तेजी से वायरल होना भी शुरू हो गया है। इस लुक को शेयर करते हुए बॉबी देओल ने यह भी जानकारी दी है कि फिल्म 'बंदर' का अपकमिंग टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (TIFF) 2025 में वर्ल्ड प्रीमियर होगा। बताया जा रहा है कि बॉबी देओल की 'बंदर' रियल स्टोरी पर बेस्ड होगी।

बता दें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कनाडा में इसी 4 से लेकर 14 सितंबर के बीच होस्ट किया जाएगा। इस दौरान फिल्म का भी प्रीमियर होगा। फैन्स बॉबी देओल के फर्स्ट लुक को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इस मूवी का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है।

बॉबी देओल ने जो पोस्टर साझा किया है, उसमें आप देख सकते हैं कि आदमियों से भरे कमरे में वो बैठे नजर आ रहे हैं। पीछे कमरे की दीवार पर ढेर सारे कपड़े टंगे हुए हैं। इस मूवी में बॉबी देओल को भी एकदम अलग किरदार में देखा जाएगा।

वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'अल्फा' को लेकर भी व्यस्त हैं। इस मूवी में बॉबी देओल को आलिया भट्ट और शरवरी वाघ के साथ अहम रोल में देखा जाएगा। यह एक स्पाई थ्रिलर मूवी है, जिसका इंतजार सभी फैन्स बड़ी बेताबी से कर रहे हैं। इसके अलावा बॉबी देओल के पास साउथ की 'हरि हर वीरमल्लु' और 'जन नायगन' सहित दो फिल्में भी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited