बॉलीवुड

सनी देओल के साथ कोल माफिया पर फिल्म बनाने जा रहे हैं अनिल शर्मा, गदर 3 से पहले फैंस को मिलेगा बंपर धमाका

Sunny Deol's Next Project: इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी में से एक, सनी देओल और अनिल शर्मा जल्द ही एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस जोड़ी ने साल 2023 में हिट फिल्म गदर 2 दी थी। जिसकी हर जगह चर्चा हुई थी, अब दोनों ने एक और फिल्म के लिए चर्चा शुरू कर दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Sunny Deol's Next Project: साल 2023 में गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी थी। सनी देओल ( Sunny Deol ) और निर्देशक अनिल शर्मा( Anil Sharma) की इस फिल्म ने 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई करके इतिहास रच दिया था। यह इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई थी। तभी से फैंस दोनों के अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फैंस को खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अनिल शर्मा और सनी देओल अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

Image Source: Gadar 2 Promotion event

अनिल शर्मा के साथ नई फिल्म लेकर आ रहे हैं सनी देओल गदर 3 को लेकर अनिल शर्मा( Anil Sharma) पहले ही हिंट दे चुके थे, उन्होंने कहा था कि गदर का पार्ट 3 बन रहा है और उसपर काम हो रहा है। अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल शर्मा और सनी देओल( Sunny Deol) ने एक और नई फिल्म को लेकर बैठकर चर्चा की है। इस फिल्म का नाम है "कोल किंग", जो कोल माफिया के जीवन पर बनाई जाएगी, यह एक मेगा एक्शन-ड्रामा होने वाली है।

कोल किंग पर चल रहा है काम एक सूत्र के अनुसार, पिछले दो सालों से दोनों कई कहानियों पर बातचीत कर रहे थे, लेकिन "कोल किंग" ने उन्हें सबसे ज़्यादा उत्साहित किया है। इसमें सनी देओल का ऐसा अवतार देखने को मिलेगा, जो दर्शकों ने अभी तक नहीं देखा। स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और इस वक्त डायलॉग्स पर काम जारी है। सूत्र ने यह भी बताया कि यह बातचीत अभी शुरुआती स्तर पर है और फिल्म को आगे बढ़ाने में समय लगेगा।

End Of Feed