बॉलीवुड

नोरा फतेही का कटा रागिनी एमएमएस 3 से पत्ता, इस हॉट-वायरल हसीना ने किया डांस क्वीन को रिप्लेस

Nora Fatehi Exits Ragini MMS 3: एकता कपूर की हॉरर-ड्रामा फिल्म रागिनी एमएमएस का तीसरा पार्ट बनने जा रहा है। फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश चल रही है, जो नोरा फतेही पर खत्म हुई थी। अब इस अपडेट में नया मोड आया है, क्योंकि नोरा ने फिल्म छोड़ने का प्लान बना लिया है।
Nora Fatehi Exits Ragini MMS 3

Image Source: Pintrest

Nora Fatehi Exits Ragini MMS 3: एकता कपूर ( Ekta Kapoor) की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रागिनी एमएमएस( Ragini MMS) के दो पार्ट शानदार रहे थे। दर्शकों को उनकी ये दोनों मूवी काफी पसंद आई थी। हॉरर-ड्रामे के साथ फैंस को डराने के बाद, अब मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट का प्लान किया है। बालाजी टेलीफिल्म्स रागिनी एमएमएस का पार्ट 3( Ragini MMS 3) बनाने जा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने ग्लोबल स्टार नोरा फतेही( Nora Fatehi) को कास्ट किया था। लेकिन अब खबर सामने आई है कि फिल्म से नोरा ने अपने हाथ पीछे कर लिए हैं। उन्होंने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। अब कौन है रागिनी एमएमएस 3 की नई हीरोइन आइए आपको बताते हैं।

सूत्रों के अनुसार, "हाल ही में नोरा फतेही ( Nora Fatehi) के रागिनी एमएमएस 3 से जुड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं। दरअसल, नोरा फतेही इस प्रोजेक्ट के लिए पहली पसंद थीं और निर्माता उनकी इन्टरनेशनल पॉपुलैरिटी को देखते हुए, इस फिल्म में कास्ट कर रहे थे।हालांकि अब वह फिल्म से बाहर हो गई है। जिसकी वजह मुख्य रूप से टाइट शेड्यूल बताया जा रहा है। सूत्र के अनुसार नोरा फतेही के बाद अभी कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं और वह इसे लेकर बाधित है, जिस वजह से एक्ट्रेस रागिनी एमएमएस 3 को टाइम नहीं दे पाएगी।

नोरा फतेही ( Nora Fatehi) की जगह अब फिल्म में तमन्ना भाटिया( Tamannah Bhatia) को कास्ट करने की बात कर रही है । अब मुख्य भूमिका के लिए अभिनेत्री तमन्ना भाटिया( Tamannah Bhatia) पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि, "तमन्ना को अब इस प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया गया है, और वह फिल्म के लिए काम कर रही है"। तमन्ना भाटिया का इस फिल्म में होना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होने वाला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited