बॉलीवुड

उदय चोपड़ा संग ब्रेकअप पर सालों बाद छलका तनीषा मुखर्जी का दर्द, कहा- 'वो दिल तोड़ने वाला...'

Tanishaa Mukerji on Love Life And Kajol: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ और फैमिली के बारे में खुलकर बात की। तनीषा ने अपने पुराने रिलेशनशिप्स और अपनी बहन काजोल (Kajol) के साथ बॉन्डिंग पर दिलचस्प खुलासे किए।

FollowGoogleNewsIcon

Tanishaa Mukerji on Love Life And Family: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। तनीषा मुखर्जी कभी कोई बोल्ड तस्वीर वायरल हो जाती है, तो कभी किसी बयान की वजह से सोशल मीडिया पर हंगामा मच जाता है। इन सब के बीच तनीषा मुखर्जी का नया इंटरव्यू सामने आया है। इस दौरान तनीषा मुखर्जी ने अपनी फैसली और लव लाइफ से जुड़े कई बड़े खुलासे करती नजर आईं। तनीषा मुखर्जी का ये इंटरव्यू आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। तो चलिए जानते हैं तनीषा मुखर्जी ने इस इंटरव्यू के दौरान क्या बोला है।

Image Source: IMDb

उदय चोपड़ा संग ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी

एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी एक बार अपने इंटरव्यू की वजह से खबरों में आ गई हैं। तनीषा मुखर्जी पिंकविला (Pinkvilla) को दिए में अपनी लव लाइफ को लेकर बात की। तनीषा मुखर्जी ने उदय चोपड़ा (Uday Chopra) संग ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि 'मुझे सबसे ज्यादा दुख तब हुआ जब मेरा उदय चोपड़ा से ब्रेकअप हुआ। ये मेरे लिए दिल तोड़ने वाला था। क्योंकि हम दोनों अच्छे दोस्त थे। हम बहुत क्लोज थे और एक-दूसरे को बहुत लंबे समय से जानते थे।' अपने ब्रेकअप के एक्सपीरियंस को याद करते हुए उन्होंने बताया, 'मैं ऐसी इंसान हूं जो हमेशा चीजों का पॉजिटिव साइड देखती हूं। मैं खुद को रोक नहीं पाती। मुझे लगता है कि जो होता है, वो अच्छे के लिए ही होता है।' अरमान कोहली के साथ रिश्ता टूटने के बाद के ब्रेकअप पर जब पूछा गया तो तनिषा ने कहा, 'वो इतना दिल तोड़ने वाला नहीं था।' उन्होंने आगे बताया कि मीडिया कवरेज की वजह से लोगों को लगा कि ये बड़ा ब्रेकअप था, लेकिन उनके लिए पर्सनली इतना असर नहीं हुआ।

बहन काजोल को लेकर कही ये बात

इस इंटरव्यू में तनीषा मुखर्जी अपनी लव लाइफ के साथ-साथ फैमली को लेकर भी बात करती हुई नजर आईं। तनीषा मुखर्जी अपनी बहन काजोल (Kajol) और उनके बेटे युग (Yug) के बारे में बात की। उन्होंने में कहा, “युग के पालन-पोषण का पूरा क्रेडिट काजोल को जाता है, मैं अजय देवगन (Ajay Devgn) को कोई क्रेडिट नहीं दूंगी।'

End Of Feed