बॉलीवुड

बादशाह ने डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर कसा तंज, बदल डाली अपने इस गाने की लाइन

Singer Badshah on Donald Trump Tariff Policy: इंडियन के फेमस सिंगर बादशाह (Badshah) अपने अनफिनिश्ड यूएसए टूर (Unfinished USA Tour) के साथ अमेरिका में गदर काट रहे हैं। इसी बीच न्यू जर्सी के उनके हालिया कॉन्सर्ट में बदशाह ने कुछ ऐसा बोला दिया की सोशल मीडिया पर तहलका मच गया।
Singer Badshah on Donald Trump Tariff Policy

Image Source: Ravi Sharma/ X

Badshah on Donald Trump: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर बादशाह (Badshah) इन दिनों अपने अनफिनिश्ड यूएसए टूर (Unfinished USA Tour) के साथ अमेरिका में धूम मचा रहे हैं। बादशाह के इस यूएसए टूर से एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। कभी कोई वीडियो वायरल हो जाता है, तो कभी कोई तस्वीर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं। इसी बीच यूएसए टूर के दौरान बादशाह ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसको लेकर हंगामा मच गया है। बादशाह ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर टैरिफ पॉलिसी को लेकर तंज कसा है। बादशाह का ये तंज खूब वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं बादशाह ने क्या बोला है।

बादशाह ने टैरिफ पॉलिसी पर कही ये बात

सिंगर बादशाह एक बार फिर से चर्चा में आ गए है। इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि बादशाह का एक बयान है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बयान में बादशाह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर तंज कसते दिखे। बादशाह ने न्यू जर्सी में अपने शो में तारीफां के मशहूर लाइन 'किन्निया तारीफां चाहिदी ऐ तैनूं' को चतुराई से बदलकर 'किन्नी टैरिफ चाहिदी ऐ ट्रम्प को' गाया। ये सुनते ही क्राउड तालियों और हंसी से गूंज उठा। बादशाह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जकमर वायरल हो रहा है।

सबसे मंहगे टूर पर है बादशाह

बादशाह का ये टूर 2 मिलियन डॉलर की लागत के साथ इंडियन हिप-हॉप के हिस्ट्री का सबसे महंगा टूर है। न्यू जर्सी के इस शो में उन्होंने न सिर्फ म्यूजिक से धमाल मचाया, बल्कि अपने स्मार्ट और मजेदार कमेंट्स से भी सबका दिल जीत लिया। तारीफां, जो फिल्म वीरे दी वेडिंग (Veere Di Wedding) का गाना है को बादशाह ने मौजूदा मुद्दों से जोड़ दिया। फैंस ने उनके इस देसी-विदेशी मिक्स स्टाइल की तारीफ की। बादशाह के इस वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited