बॉलीवुड

Veer Pahariya संग रिलेशनशिप पर Tara Sutaria ने लगाई मुहर! रोमांटिक फोटो देख फैंस बोले- अब शादी कर लो...

Tara Sutaria Shares Romantic Photo With Veer Pahariya: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तारा सुतारिया और एक्टर वीर पहारिया का नाम बीते कई वक्त से एक-दूजे के साथ जुड़ रहा है। उनकी डेटिंग की खबरें भी आती रहती हैं। इन सबके बीच अब तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया संग अपनी फोटो शेयर की है।

FollowGoogleNewsIcon

Tara Sutaria Shares Romantic Photo With Veer Pahariya: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अपनी फिल्मों और अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन फिल्मी करियर से इतर तारा सुतारिया बीते कुछ वक्त से अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में हैं। तारा सुतारिया को लेकर अटकलें लगती हैं कि वह और वीर पहाड़िया एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और वीर पहारिया (Veer Pahariya) को साथ में स्पॉट तो किया ही गया था, इसके अलावा एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में भी अपने रिलेशनशिप का हिंट दिया था। हालांकि उन्होंने कभी भी खुलकर वीर पहारिया का नाम जाहिर नहीं किया। लेकिन अब लग रहा है कि तारा सुतारिया तस्वीरों के जरिए वीर पहाड़िया संग रिलेशनशिप की खबरों पर मुहर लगाना चाह रही हैं।

फोटो क्रेडिट- तारा सुतारिया इंस्टाग्राम

दरअसल, तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने गणपति महोत्सव से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लगीं। लेकिन इनमें शामिल एक फोटो को देख फैंस भी हैरान रह गए, जिसमें तारा सुतारिया बेहद रोमांटिक अंदाज में वीर पहाड़िया के साथ नजर आईं। फोटो में जहां वीर पहारिया ने तारा सुतारिया की कमर पर हाथ रखा था तो वहीं एक्ट्रेस का हाथ वीर के कंधे पर नजर आया। तारा सुतारिया ने वीर संग इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, "भक्ति, विश्वास और जश्न। गणपति बप्पा मौरेया।"

End Of Feed